FIFA World Cup 2022 में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना के सामने 2-1 से जीत हासिल की. इसके बाद सोशल मीडिया पर ये अटकलें लगने लगी कि सऊदी अरब फूटबॉल टीम के प्रत्येक सदस्य को रोल्स रॉयस कार तोहफ़े में दी जाएगी. NDTV, TV9 भारतवर्ष, India.com, Wion, APN न्यूज़, फ्री प्रेस जर्नल, एडिटरजी और हिंदुस्तान टाइम्स सहित कई भारतीय मीडिया हाउस ने रिपोर्ट किया कि अर्जेंटीना को हराने के बाद टीम सऊदी अरब के खिलाड़ियों को रोल्स रॉयस से पुरस्कृत किया जा रहा है. (रिपोर्ट्स के आर्काइव लिंक्स – लिंक 1लिंक 2लिंक 3लिंक 4लिंक 5लिंक 6लिंक 7लिंक 8)

This slideshow requires JavaScript.

टाइम्स नाउ नवभारत ने एक वीडियो रिपोर्ट ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)

ज़ी MP-छत्तीसगढ़ ने सऊदी अरब टीम की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव)

इंटरनेशनल न्यूज़ आउटलेट्स में डेली मेल ने भी रिपोर्ट में दावा किया कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद अपने देश के खिलाड़ियों को रोल्स रॉयस पेश करेंगे. इन्होंने लियोनेल मेस्सी के साइड को 2-1 से हराने के लिए 0-1 से वापसी की थी. यहां इस रिपोर्ट का आर्काइव वर्ज़न है.

डेली मेल की रिपोर्ट में इसी मुद्दे पर एक मलय मेल रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. इस आर्टिकल की हेडलाइन है, “सऊदी अरब की रॉयल्टी ने विश्व कप के ग्रुप मैच में फुटबॉल खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए रोल्स रॉयस दे रहे हैं”. यहां इस रिपोर्ट का आर्काइव लिंक मौजूद है.

ब्लीचर रिपोर्ट ने एक ट्वीट में कहा, “अर्जेंटीना पर ऐतिहासिक जीत के बाद सऊदी अरब के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जा रहा है.” (आर्काइव)

डेली मिरर ने इस दावे के बारे में एक आर्टिकल पब्लिश किया. इसकी हेडलाइन है, “अर्जेंटीना की जीत के बाद सऊदी अरब के विश्व कप के नायकों को रोल्स रॉयस पुरस्कार दिया जाएगा.”

फ़ैक्ट-चेक

इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़पेपर, Sabq के एक पत्रकार ‘@kalafaldossry’ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक क्लिप ट्वीट की. इसमें एंड्रयू डायलन नामक एक अंग्रेजी पत्रकार ने सऊदी अरब के खिलाड़ी सालेह अल-शेहरी से पूछा कि क्या ये सच है कि टीम के सभी खिलाड़ी को एक रोल्स रॉयस फैंटम कार गिफ़्ट में दी जाएगी. जवाब में सालेह अल-शेहरी ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा, “ये सच नहीं है.” उन्होंने ये भी कहा, “हम यहां अपने देश की सेवा करने के लिए है ताकि हमारा देश सबसे अच्छा कर पाए, तो यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है.” (आर्काइव)

इसके अलावा, टीम सऊदी अरब के प्रबंधक हर्वे रेनार्ड के ने बयान दिया कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा खिलाड़ियों को रोल्स-रॉयस फैंटम देने का वादा करने वाली खबर झूठी है. उन्होंने कहा, “हमारे पास एक बहुत ही गंभीर महासंघ है. हमारे पास खेल का एक बहुत गंभीर मंत्रालय है. ये समय कुछ पाने का समय नहीं है. हमने सिर्फ एक गेम जीता है. हमें अभी भी बहुत ज़रूरी मैच खेलने हैं और हम कुछ और की उम्मीद कर रहे हैं. इस बात में कुछ भी सच्चाई नहीं है. हमने इस समय सिर्फ एक गेम खेला है.”

यानी कई न्यूज़ आउटलेट्स ने ये ग़लत रिपोर्ट दी कि अर्जेंटीना के सामने जीतने के बाद सऊदी अरब की टीम को रोल्स रॉयस कार से पुरस्कृत किया जाएगा.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Student of Economics at Presidency University. Interested in misinformation.