स्वीडिश विज़ुअल आर्टिस्ट और कार्यकर्ता लॉर्स विल्क्स की 3 अक्टूबर को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. उन्हें 2007 में एक विवादित कार्टून बनाने के लिये जाना जाता है. उनके एक्सीडेंट के संदर्भ में, एक ट्रक और कार के बीच हुई दुर्घटना की क्लिप व्हाट्सऐप पर शेयर की जा रही है. सोशल मीडिया मेसेजेज़ में दावा किया गया कि “विल्क्स के ख़िलाफ अल्लाह का कहर” दिख रहा है.

व्हाट्सऐप पर वायरल वीडियो के साथ टेक्स्ट में लिखा है, “स्वीडिश कार्टूनिस्ट लॉर्स विल्क्स, जो 2007 में पैगंबर मोहम्मद की तस्वीर बनाने के बाद मौत की धमकी मिलने की वज़ह से पुलिस सुरक्षा में रहते थे, रविवार को एक कार दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.”

वीडियो को थोड़े बदले हुए टेक्स्ट के साथ भी शेयर किया गया है, जिसे नीचे पढ़ा जा सकता है.

वीडियो वेरिफ़िकेशन

ट्विटर पर एक कीवर्ड सर्च करने से विल्क्स की दुर्घटना के रिज़ल्ट्स मिल जाते हैं. 4 अक्टूबर को तुर्की की न्यूज़ वेबसाइट Ensonhaber ने इस घटना का एक वीडियो ट्वीट किया था. वीडियो देखते ही पता चल जाता है कि विल्क्स के एक्सीडेंट की जगह और वायरल वीडियो में दिख रही जगहें अलग-अलग हैं.

यांडेक्स पर एक रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 2015 में अपलोड किए गए एक रूसी यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रहे वीडियो का लंबा वर्ज़न मिला. इसमें लोगों को आग बुझाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है ताकि कार के अंदर फंसे व्यक्ति को बचाया जा सके. हालांकि, कार के भीतर मौजूद घायल व्यक्ति को देखा नहीं जा सकता पर उसकी चीखें सुनी जा सकती हैं.

इस जानकारी के आधार पर, हमने नीचे दिखाए गए रूसी शब्दों का उपयोग करते हुए गूगल पर एक कीवर्ड सर्च किया जिससे हमें घटना से संबंधित कई रिपोर्ट्स मिलीं.

रूसी वेबसाइट Fontanka के रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो सितंबर 2014 में हुई दुर्घटना की है. ये रूसी राज्य उदमुर्तिया में इज़ेव्स्क-मोझ्गा हाईवे पर हुआ था. हादसे में 9 कारों की टक्कर हुई थी जिसमें 39 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई.

सितंबर 2014 में, रूसी न्यूज़ चैनल REN TV ने भी वीडियो अपलोड किया था.

इस तरह, 2014 में एक रूसी हाईवे पर दुर्घटना के बाद कार के अंदर ज़िन्दा जलते व्यक्ति के वीडियो को इस ग़लत दावे के साथ शेयर किया गया कि ये स्वीडिश विज़ुअल आर्टिस्ट और कार्यकर्ता लॉर्स एंडेल रोजर विल्क्स की मौत की घटना का है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

🙏 Blessed to have worked as a fact-checking journalist from November 2019 to February 2023.