सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर ज़मीन पर गिरा है. इसके वर्टिकल स्टेबलाइजर पर पाकिस्तान का झंडा दिख रहा है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये पाकिस्तानी वायुसेना का ज़र्ब-ए-हैदरी प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान मियांवाली इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए J-10C विमान की तस्वीर है.
घातक नाम के एक यूज़र ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
न्यू इंडिया जंक्शन की चीफ एडिटर ऋचा द्विवेदी ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया. (आर्काइव लिंक)
सुबोध शर्मा नाम के एक यूज़र ने भी क्षतिग्रस्त विमान की तस्वीर ट्वीट की जिसमें पाकिस्तानी झंडा लगा हुआ है. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये तस्वीर ट्विटर पर साइमन हार्ले नाम के यूज़र द्वारा 23 अक्टूबर 2021 को पोस्ट की हुई मिली. इससे ये साफ होता है कि यह तस्वीर कम से कम 4 साल पुरानी है. इस पोस्ट में साइमन ने लिखा है कि यह चीनी फाइटर जेट J-10 है. साथ ही इस तस्वीर पर पाकिस्तान का झंडा नहीं दिखता है.
Chinese J-10 jets hatch underwater and then crawl to land in search of avgas. pic.twitter.com/NeTy0yw41V
— Simon Harley (@simonharley) October 23, 2021
ट्वीट से मिली जानकारी से संबंधित की-वर्ड्स गूगल पर सर्च करने पर हमें डिफेंस ब्लॉग नाम की वेबसाइट पर एक आर्टिकल मिला जिसमें वायरल तस्वीर और विमान दुर्घटना की अन्य तस्वीरें मौजूद हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स का J-10 लड़ाकू विमान 22 अक्टूबर 2021 को हेनान प्रांत में जियालू नदी में गिर गया था.
हमें ताइवान इंग्लिश न्यूज़ नाम की वेबसाइट पर 23 अक्टूबर 2021 की एक रिपोर्ट भी मिली जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स का J-10S लड़ाकू विमान 22 अक्टूबर 2021 को हेनान प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक नदी में गिर गया. इस आर्टिकल में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से जुड़ा एक वीडियो भी मौजूद है.
कई यूज़र्स ने भी 22 अक्टूबर 2021 को चीनी एयरक्राफ्ट के क्रैश होने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
👇🏻 the J-10 on the bank of Jialu River
2/n pic.twitter.com/GPILk6Cmbm
— Byron Wan (@Byron_Wan) October 22, 2021
एविएशन न्यूज़ वेबसाइट एरोफ्लैप ने भी 23 अक्टूबर 2021 को इस खबर को कवर किया जिसमें इस दुर्घटना की अलग-अलग एंगल से तस्वीरें मौजूद हैं. इन सभी आर्टिकल्स में मौजूद तस्वीर में साफ दिख रहा है कि इस पर कोई पाकिस्तानी झंडा नहीं है. इसका मतलब है कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है और बाद में इसमें पाकिस्तानी झंडा जोड़ा गया है. असल तस्वीर और एडिट की गई तस्वीर के बीच का अंतर नीचे दिए गए ग्राफ़िक में देखा जा सकता है.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स और पत्रकार ने दुर्घटनाग्रस्त चीनी लड़ाकू विमान की एडिट की गई तस्वीर शेयर की और दावा किया कि ये पाकिस्तानी वायुसेना का दुर्घटनाग्रस्त हुए J-10C विमान है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.