स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे. ऑल्ट न्यूज फरवरी 2017 से काम कर रही है और यह पूरी तरह से एक स्वैच्छिक प्रयास से संभव हुआ है। इस कोशिश को हम बढ़ाना चाहते हैं और इसे एक औपचारिक रूप देने का फैसला किया है।
हमनें प्रावदा मीडिया फाउंडेशन (CIN: U93030GJ2017NPL099435) (धारा 8) नाम से कंपनी पंजीकृत करायी है। ये एक नॉन-प्रॉफिट कंपनी है।
आगे बढ़ते हुए हम अपनी टीम का विस्तार करना चाहते है और बेहतरीन रिसर्च के साथ सोशल मीडिया और मुख्यधारा की मीडिया में चल रही झूठी खबरों और जानकारी को आपके सामने लाना चाहते हैं। इसी प्रक्रिया में अब हम अपना कंटेंट हिंदी में भी ला रहे हैं। इसके लिए हमें आपकी आर्थिक मदद चाहिए। सच बहुत कीमती है और आपके थोड़े सहयोग से हम बड़ा काम कर पाएंगे।
तत्काल दान करने के लिए, नीचे “Donate Now” बटन पर क्लिक करें। चेक / डीडी के माध्यम से दान करने के लिए, कृपया आगे पढ़ें।
आप हमें चेक/डीडी ‘PRAVDA MEDIA FOUNDATION’ के नाम से डाक द्वारा भी भेज सकते है। पता है :
2 Swagat Palace,
Opposite Shell petrol Pump
Ambli Bopal Road
Ahmedabad – 380058
किसी भी अन्य प्रश्न के लिए, ईमेल एड्रेस [email protected]।