हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमलों में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की सुबह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें विभिन्न स्थानों पर पहचाने गए पाकिस्तान के नौ आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया. इन घटनाक्रमों के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार जारी है. मीडिया द्वारा एक वीडियो चलाया जा रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एयर डिफेंस सिस्टम हरकत में है और आसमान में हवाई हमलों को नाकाम कर रहा है. इसे चलाते हुए दावा किया जा रहा है कि ये भारत के जैसलमेर का वीडियो है.
इंडिया टुडे ग्रुप के हिंदी चैनल आज तक पर एंकर अंजना ओम कश्यप के प्रोग्राम में यह वीडियो चलाया और दावा किया कि यह थोड़ी देर पहले भारत के जैसलमेर में पाकिस्तानी हवाई हमले को नाकाम करने का वीडियो है.
इंडिया टुडे ग्रुप के हिंदी चैनल आज तक पर एंकर श्वेता सिंह के प्रोग्राम में ये वीडियो चलाते हुए दावा किया गया कि यह थोड़ी देर पहले भारत के जैसलमेर में हुए पाकिस्तानी हवाई हमले का वीडियो है जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम नाकाम कर रहा है.
न्यूज़ चैनल एनडीटीवी ने भी यह वीडियो चलाया और दावा किया कि यह भारत के जैसलमेर में पाकिस्तान के हवाई हमलों को विफल करने का वीडियो है.
न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी ने भी उक्त वीडियो जैसलमेर का बताकर चलाया.
इसी तरह, टाइम्स नाउ, टाइम्स नाउ नवभारत, ABP न्यूज़, न्यूज़18, वन इंडिया, न्यूज़ नेशन, इंडिया टीवी आदि ने भी इस वीडियो के साथ ऐसा ही दावा किया.
फ़ैक्ट-चेक
इस वीडियो के फ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह वीडियो NSFchannel नाम के यूट्यूब चैनल पर 11 मई 2021 को अपलोड किया हुआ मिला. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि यह इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम की कार्रवाई का है. ऑल्ट न्यूज़ इस घटना की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इतना तो साफ है कि यह वीडियो कम से कम 4 साल पुराना है और इसका वर्तमान में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से कोई संबंध नहीं है.
कुल मिलाकर, कई मीडिया चैनलों ने वर्तमान भारत-पाकिस्तान तनाव का हवाला देते हुए, हवाई हमलों को विफल करने वाली एयर डिफेंस सिस्टम का 4 साल पुराना वीडियो प्रसारित किया और दावा किया कि यह वीडियो भारत के जैसलमेर का है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.