पहलगाम में आतंकी हमले के कुछ ही दिनों के भीतर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक घर आग और धुएं से घिरा हुआ दिख रहा है. वीडियो में गोलियों की आवाज़ सुनी जा सकती है. अंत में गोलीबारी तेज़ हो जाती है क्योंकि कुछ लोग बगल के दरवाजे से जलते हुए घर से भागने की कोशिश करते हैं. इस क्लिप को भारतीय सैनिकों द्वारा आतंकवादियों को खदेड़ने और मारने के दृश्य बताकर शेयर किया जा रहा है. एक यूज़र ने लिखा कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आसिफ शेख के घर को ब्लास्ट में उड़ाया गया. 

X यूज़र दीपक शर्मा (@SonOfBharat7) ने कैप्शन के साथ वीडियो पोस्ट किया जिसमें कहा गया: “जिस घर में अफ़जल दिखेगा उस घर को राख बनाएंगें.” इस आर्टिकल के लिखे जाने तक, ट्वीट को लगभग 5 लाख बार देखा गया है, और 3,500 से ज़्यादा बार रिशेयर किया गया है. (आर्काइव)

पाठकों को ये भी ध्यान देना चाहिए कि इस यूज़र को पहले भी कई बार ग़लत सूचनाओं को बढ़ावा देते हुए पाया गया है.

वायरल वीडियो को प्रॉपगेंडा आउटलेट सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार सागर कुमार (@KumaarSaagar) ने भी इसी दावे के साथ शेयर किया. इस पोस्ट को भी भारी संख्या में व्यूज और री-शेयर मिले हैं. (आर्काइव)

ध्यान दें कि ऑल्ट न्यूज़ ने कई मौकों पर इस राईटविंग न्यूज़ आउटलेट द्वारा पोस्ट की गई घृणित और भ्रामक कंटेंट की आलोचना की है.

एक अन्य X यूज़र (@TheBahubali_IND) ने भी दावा किया कि भारतीय बलों द्वारा घर को उड़ा दिया जा रहा है क्योंकि निवासी ने एक आतंकवादी को शरण दी थी. (आर्काइव)

X यूज़र ओसियन जैन (@ocjain4) और अवकुश सिंह मलिक (@AvkushSingh) ने भी इसी तरह के दावों के साथ क्लिप शेयर किया. (आर्काइव 1, आर्काइव 2)

हमें कई अन्य उदाहरण भी मिले जिनमें से कुछ यहां देखे जा सकते हैं: (आर्काइव: 123, 4)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

सच्चाई जांचने के लिए हमने वायरल वीडियो के एक की-फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें एक साल पहले 24 जनवरी, 2024 को अपलोड किया गया एक यूट्यूब वीडियो मिला.

हमें 12 मई, 2021 को कोकेरनाग मुठभेड़ पर एक कश्मीरी न्यूज़ आउटलेट एक्सेलसियर न्यूज़ का यूट्यूब वीडियो मिला. शीर्षक के मुताबिक़, भारतीय सैनिकों की भारी गोलीबारी में आतंकी मारे गए, जब वे एक ठिकाने से भागने की कोशिश कर रहे थे.

इसके बाद, हमने घटना की जानकारी के लिए न्यूज़ रिपोर्ट्स की तलाश की. गूगल पर एक कीवर्ड सर्च से हमें इंडिया टुडे, टाइम्स ऑफ़ इंडिया और द हिंदू की ये न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं. 11 मई, 2021 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की ब्रेंग घाटी में कोकेरनाग के शेखपोरा गांव में एक आवासीय घर पर भारतीय बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (LET) के तीन आतंकवादियों पर घात लगाकर हमला किया और आगामी मुठभेड़ में मारे गए. इन मारे गए आतंकवादियों की पहचान इलियास अहमद डार, उबैद शफी और आकिब अहमद लोन के रूप में हुई.

This slideshow requires JavaScript.

इसे और ज़्यादा वेरिफ़ाई करने के लिए, हमने X पर एक सबंधित कीवर्ड सर्च किया. 11 मई, 2021 को कश्मीर जोन पुलिस (@KashmirPolice) के ऑफ़िशियल X हैंडल द्वारा अपलोड की गई ये पोस्ट मिली. इसमें कहा गया है कि अनंतनाग में भारतीय बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.

कुल मिलाकर, ये साफ है कि वायरल वीडियो किसी भी तरह से पहलगाम में हुए हालिया आतंकवादी हमले से जुड़ा नहीं है. असल में ये मई 2021 में कोकेरनाग में भारतीय बलों द्वारा की गई मुठभेड़ का फ़ुटेज है, जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: