7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सैन्य हमला शुरू करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा. इसके चलते, एक वीडियो वायरल है जिसमें दुर्घटनाग्रस्त विमान के अवशेष और आसपास कुछ लोग दिख रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया कि पाकिस्तान के रक्षा बलों ने बहावलपुर के आसपास एक भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया. इसके अलावा, उन्होंने ये भी दावा किया कि दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई.

ये विज़ुअल्स पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में “आतंकवादी बुनियादी ढांचे” के 9 ठिकानों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के संदर्भ में शेयर किए जा रहे हैं. इस कारवाई को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ नाम दिया गया. 

X अकाउंट ‘@CPEC_UPDATE‘ ने 7 मई को विमान के अवशेषों का वायरल वीडियो पोस्ट किया और आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना ने बहावलपुर के पास एक राफ़ेल को मार गिराया था जिससे पायलट की मौत हो गई. चूंकि ये अकाउंट भारत में विथहेल्ड कर दिया गया है, इसलिए हमने पोस्ट का स्क्रीनशॉट आगे एड किया है. (आर्काइव)

ध्यान दें कि राफ़ेल फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन द्वारा बनाया गया एक लड़ाकू विमान है. ये सर्वविदित है कि भारत ने राफ़ेल को भारतीय वायुसेना में तैनात किया है. 7 मई को एक प्रेस वार्ता में भारतीय सशस्त्र बलों ने कहा कि बहावलपुर ऑपरेशन सिन्दूर के तहत लक्षित क्षेत्रों में से एक था जिस वक्त ये आर्टिकल लिखा गया था, इस X पोस्ट को 4 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया था.

ये वीडियो कई X यूज़र्स, जैसे @yo2thok और @chansitara12 ने ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया है. (आर्काइव: लिंक 1लिंक 2)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ेसबुक यूज़र्स ने भी ये वीडियो ऐसे ही दावों के साथ शेयर किया:

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को 15 अप्रैल, 2025 का ‘@falakser334‘ इंस्टाग्राम पोस्ट मिला. कैप्शन में कहा गया है, “#पाकिस्तान एयरफ़ोर्स मिराज रत्ता टिब्बा जिला वेहारी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अल्लाह की कृपा से, दोनों पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए. अल्हम्दुइलाह में किसी भी मानव या वस्तु हानि की सूचना नहीं है.”

हमें यही क्लिप 15 अप्रैल को यूज़र @Defence_Watch द्वारा अपलोड किए गए यूट्यूब वीडियो में भी मिली. वीडियो का शीर्षक है: ‘पाकिस्तान वायु सेना का एक ट्विन सीट मिराज विमान वेहारी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए.’ ऑल्ट न्यूज़ को एक अलग यूज़र द्वारा इसी तरह का यूट्यूब शॉर्ट भी मिला.

सर्च करने पर हमें 16 अप्रैल को PTI, द इकोनॉमिक टाइम्स और इंडिया टीवी की न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं. आर्टिकल्स में कहा गया कि पाकिस्तान वायु सेना का एक विमान पंजाब प्रांत के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

रिपोर्ट में के अनुसार, पाकिस्तान वायु सेना का मिराज V ROSE प्रशिक्षण विमान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वेहारी ज़िले के उपनगरीय इलाके रट्टा टिब्बा के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. ये दुर्घटना एक नियमित उड़ान के दौरान कथित तौर पर तकनीकी खराबी के कारण हुई थी. दोनों पायलट मामूली चोटों के कारण सुरक्षित रूप से बाहर निकल आए थे और उन्हें नजदीकी सेना अस्पताल ले जाया गया था.

This slideshow requires JavaScript.

कुल मिलाकर, 15 अप्रैल को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक पाकिस्तानी प्रशिक्षण विमान का वीडियो झूठे दावों के साथ शेयर किया गया कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान पाकिस्तानी बलों ने एक भारतीय लड़ाकू जेट को मार गिराया गया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.