चेतावनी: आर्टिकल में दी गई जानकारी कुछ लोगों को परेशान कर सकते हैं.
बांग्लादेश का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पिछले कुछ दिनों से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से पहले एक महिला पर और बाद में एक शख्स पर वार कर रहा है. कुछ महिलाएं उस व्यक्ति को बचाने जाती है लेकिन वो आदमी ज़मीन पर पड़े शख्स पर हमला करता रहता है. ये वीडियो शेयर करते हुए राइटविंग यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में ग़ाज़ीपुर के कालीगंज उपजिला में मुसलमानों ने 3 अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कुल्हाड़ी से हमला किया.
नोट: वीडियो में हिंसक दृश्य होने की वजह से ऑल्ट न्यूज़ ने आर्टिकल सिर्फ स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल किया है.
राइटविंग अकाउंट ‘हिन्दू वॉयस’ ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा बांग्लादेश के कालीगंज में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने 3 हिंदुओं पर कुल्हाड़ी से हमला किया. ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 32 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. (पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न)
X हैन्डल ‘AngrySaffron’ ने भी ऐसे ही दावे के साथ ये वीडियो पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)
और भी कई X हैन्डल्स ने ये वीडियो ऐसे ही क्लैम के साथ आगे बढ़ाया है. (लिंक 1, लिंक 2)
क्या है हकीकत?
कथित वीडियो के संदर्भ में बंगाली की-वर्ड्स के साथ सर्च करने ऑल्ट न्यूज़ को बांग्लादेशी न्यूज़पेपर Desh Rupantor का 31 मार्च 2025 का एक आर्टिकल मिला. इस रिपोर्ट में बताया है कि कालीगंज के वॉर्ड 6 के चंदैया गांव में ज़मीनी विवाद के चलते एक चचेरे भाई ने दूसरे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला किया. खबर के अनुसार, 30 मार्च 2025 को कालीगंज में ज़मीन को लेकर रंजिश के चलते रामचरण और उसके बेटे झंटू दास ने अपने चचेरे भाई नारायण और उसकी पत्नी गिरिबाला और भाई हराधन चंद्र दास पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में 4 लोगों के चोटिल होने की खबर है.
इस मामले में हमें बांग्लादेश पुलिस का एक फ़ेसबुक पोस्ट भी मिला जिसमें आरोपी और पीड़ित व्यक्तियों के नाम ख़बर के मुताबिक ही थे. पुलिस ने पोस्ट के आखिर में बताया है कि इस घटना को फ़र्ज़ी कम्यूनल रंग दिया जा रहा है.
গাজীপুর জেলার কালীগঞ্জে জমিজমা নিয়ে বিরোধকে কেন্দ্র করে চাচাতো ভাইদের সাথে মারামারি প্রসঙ্গে
গত ৩০ মার্চ ২০২৫ খ্রি….
Posted by Bangladesh Police on Monday 31 March 2025
बांग्लादेशी फ़ैक्ट-चेकर शोहानूर रहमान ने भी इस मामले में ट्वीट करते हुए बताया कि घटना में आरोपी और पीड़ित, सभी हिन्दू हैं.
Following a land dispute within a Hindu family, one cousin attacked another—both sides in the dispute are Hindu. However, Hindutva propaganda accounts shared photos of the incident, falsely blaming Muslims.
Look how they falsified the incident⤵️ pic.twitter.com/nzyy6xhBjx
— Shohanur Rahman (@Sohan_RSB) April 1, 2025
कुल मिलाकर, बांग्लादेश में हिन्दू परिवार में आपस में ज़मीनी विवाद के चलते झगड़ा हुआ था जो कि हिंसक हो गया. लेकिन इस घटना का वीडियो भारतीय सोशल मीडिया पर राइटविंग अकाउंट्स ने गलत रूप से बांग्लादेश में मुस्लिम समुदाय द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले का बताया. जबकि ये सच नहीं था.
बांग्लादेश में पिछले काफी वक़्त से जारी राजनीतिक हलचल के बाद देशभर में हिंसा का माहौल देखने को मिला. वहां अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर हमले की भी कई खबरें सामने आयी. ऐसे में भारतीय सोशल मीडिया पर राइटविंग अकाउंट्स लगातार वीडियोज़ और तस्वीरें शेयर कर बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता जाहीर करते हुए दिखे. लेकिन सोशल मीडिया पर किया गया ऐसा हर दावा सही नहीं है. ऑल्ट न्यूज़ ने कई ऐसे मामलों की सच्चाई उजागर की है जिसमें कोई सांप्रदायिक दावे ग़लत साबित हुए हैं.
ये भी देखें: बांग्लादेश में मुसलमानों ने हिन्दू देवी काली की मूर्ति को तोड़ा? देखिए इस दावे की असलियत
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.