नोट: इस आर्टिकल में व्यक्तियों की पहचान की सुरक्षा के लिए सिर्फ स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है.

सोशल मीडिया पर एक दंपति का पानी में डुबकी लगाते हुए वीडियो वायरल है. क्लिप में महाकुंभ के दौरान पवित्र संगम घाट पर अश्लीलता फैलाने के लिए दोनों को शर्मिंदा करने वाली टिप्पणी की गई है. कुछ समय बाद, उनके आस-पास मौजूद लोग उस आदमी को दूर खींचते हैं और उसके साथ धक्का-मुक्की करते हैं, महिला उसे बचाने की कोशिश करती है.

वायरल क्लिप को X अकाउंट @NazneenAkhtar23 ने शेयर किया है जिसके बायो के मुताबिक, उसका मकसद “गरीब, दलित, और अल्पसंख्यकों की आवाज उठाना” है. इस आर्टिकल के लिखे जाने तक, पोस्ट को 1.3 मिलियन से ज़्यादा बार देखा और 1 हज़ार से ज़्यादा बार रिशेयर किया गया है. (आर्काइव)

एक अन्य X अकाउंट, @RenukaAdivasi, ने भी ये वीडियो व्यंग्यात्मक कैप्शन के साथ शेयर किया. यूज़र ने बताया कि ये जोड़ा इस तरह गंगा में पाप धो रहा था. (आर्काइव)

फ़ैक्ट-चेक

सच्चाई की जानने के लिए, ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो से कई किफ्रेम्स लिए और इन फ़्रेम्स पर इमेज सर्च किया.

इससे हमें 22 जून, 2022 की NDTV की एक रिपोर्ट मिली. इस ख़बर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी में नहाते वक्त अपनी पत्नी को चूमने पर भीड़ ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. भीड़ ने अयोध्या की पवित्रता को बनाए रखने के लिए और ‘अश्लील’ हरकत को रोकने का फैसला किया.

इस रिपोर्ट में हमें पूरा वीडियो मिला जिसमें भीड़ जोड़े को परेशान करते हुए पति को गाली दे रही थी और मार रही थी.

हमने ये भी देखा कि अयोध्या पुलिस के ऑफ़िशियल X हैंडल ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस द्वारा जिन आरोपियों की पहचान कर ली गई उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चली थी. इस तरह ये स्पष्ट हो गया कि घटना जून 2022 की थी. (आर्काइव)

इसे ध्यान में रखते हुए, हमने कीवर्ड सर्च किया. कई न्यूज़ आउटलेट्स ने इस घटना पर रिपोर्ट की थी. (लिंक 123) ये घटना अयोध्या में सरयू नदी पर नदी तटबंधों की एक श्रृंखला, राम की पैड़ी पर हुई थी. कई हिंदुओं का मानना ​​है कि वहां नदी में डुबकी लगाने से उनके पापों से मुक्ति मिल जाती है. सरयू गंगा नदी की सात सहायक नदियों में से एक है, जिसे हिंदू पवित्र मानते हैं.

This slideshow requires JavaScript.

कुल मिलाकर, वायरल वीडियो 2022 का है जिसे अयोध्या में सरयू नदी पर लिया गया था. ये दावा ग़लत है कि ये घटना हाल ही में प्रयागराज में संपन्न हुए महाकुंभ मेले की है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.