आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एनर्जी ड्रिंक पीते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. लोगों ने इसपर कई तरह के प्रतिक्रिया दिए. चूंकि ये घटना रमज़ान के दौरान हुई जब मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखते हैं और पूरे दिन बिना खाना-पानी के रहते हैं, इसिलए इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया. कई लोगों ने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देश के दायित्व को धर्म से परे होकर निभाया, वहीं कई लोगों ने उनकी आलोचना भी की और उनपर रोजा ना रखने का आरोप लगाया.
अक्सर विवादित और अटपटे बयान देने के लिए जाने जाने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने शमी के रोज़ा न रखने की आलोचना की. उन्होंने इसे इस्लामी कानून के तहत अपराध और पाप बताया.
#WATCH | Bareilly, UP: President of All India Muslim Jamaat, Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi says, “…One of the compulsory duties is ‘Roza’ (fasting)…If any healthy man or woman doesn’t observe ‘Roza’, they will be a big criminal…A famous cricket personality of India,… pic.twitter.com/RE9C93Izl2
— ANI (@ANI) March 6, 2025
वहीं कई मुस्लिम धर्म के लोग और जानकार ने मोहम्मद शमी का समर्थन करते हुए कहा कि वे सफर पर हैं और खेल रहे हैं, इसलिए रोज़े की हालत में नहीं है, और ऐसे में इस्लाम उन्हें रोजा ना रखने की इजाज़त देता है, जिसे वे बाद में पूरा कर सकते हैं. इसमें जमीयत दावत उल मुस्लिमीन के संरक्षक और देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, आदि शामिल हैं.
#WATCH | Saharanpur, UP | On Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi’s statement on cricketer Mohammed Shami, Patron of Jamiat Dawat Ul Muslimeen and Deobandi ulema, Maulana Qari Ishaq Gora says, “…It is a rubbish and bogus statement. People have their own situations. If a person is… pic.twitter.com/UfSLOAqSig
— ANI (@ANI) March 6, 2025
इस घटना के बाद से क्रिकेटर मोहम्मद शमी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है. इसे prodhani__creations नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने अपलोड किया है. इस वीडियो में उन्हें मैच के दिन एनर्जी ड्रिंक पीने वाली घटना के बारे में ये कहते हुए सुना जा सकता है, “मैंने उस दिन रोज़ा तोड़ा था. मुझे फोर्स किया गया था रोज़ा तोड़ने के लिए, वरना वो लोग मेरा करियर बर्बाद कर देता. मैं मुसलमान भाइयों बहनों से माफी मांगता हूं.” इस वीडियो पर 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मोहम्मद शमी ने उनका रोज़ा तोड़ने का कारण बताया और इसके लिए माफी मांगी.
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा तो पाया कि वीडियो में मौजूद आवाज़ मोहम्मद शमी के वीडियो से लिपसिंक नहीं हो रहा है. हमने इस वीडियो के फ्रेम्स को रीवर्स इमेज सर्च किया तो हमें ‘न्यूज़18 स्पोर्ट्स नेक्स्ट’ के स्पोर्ट्स चैनल पर 12 अप्रैल 2024 को अपलोड किया हुआ असली वीडियो मिला. इस वीडियो में मोहम्मद शमी अपनी और फैमिली की तरफ से लोगों को ईद की मुबारकबाद दे रहे थे. यानी, मोहम्मद शमी का वायरल वीडियो जिसमें वे रोज़ा तोड़ने के लिए फोर्स किये जाने की बात कर रहे थे, वह फ़र्ज़ी वीडियो है जिसमें एडिट कर ऑडियो जोड़ दिया गया है.
हमने prodhani__creations नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के अन्य वीडियोज चेक किये तो पाया कि इस अकाउंट द्वारा मोहम्मद शमी की आलोचना करते हुए भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शिराज, उमरान मालिक, यूसुफ पठान,अफ़गान क्रिकेटर राशिद खान, और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का भी फ़र्ज़ी वीडियो एडिट कर अपलोड किया हुआ है जिसपर लाखों में व्यूज़ हैं.
कुल मिलाकर, मोहम्मद शमी के एक पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई और ऑडियो को जोड़कर यह झूठा और भ्रामक दावा किया गया कि उन्हें रोज़ा तोड़ने के लिए मजबूर किया गया. साथ ही अन्य खिलाड़ियों के वीडियो को भी एडिट करके मोहम्मद शमी की आलोचना करते हुए शेयर किया गया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.