अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें उनसे एक रिपोर्टर नए कस्टमर सर्विस बिल के बारे में पूछता है. सवाल के जवाब में वो कथित तौर पर भारतीयों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं. वो कहते हैं कि मल्टी-मिलियन डॉलर की कंपनियाँ अब इस ईमेल-ओनली कस्टमर सर्विस के पीछे नहीं छिप सकेंगे, अब उन्हें ठीक से अंग्रेज़ी बोलने वाले ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों को नियुक्त करना होगा, मोटे लहज़े वाले विदेशी नहीं जिन्हें आप समझ नहीं सकते. अब भारत से आपके कॉल कोई भारतीय नहीं लेगा, भारतीयों को अपने देश में कचरा साफ करने के लिए नौकरी मिलनी चाहिए, यह भारत के हर जगह में है और उन्हें इसकी परवाह नहीं है. वे नदियों में ढेर सारा कचरा और प्लास्टिक भी फेंक देते हैं.
ट्विटर यूज़र @__Amoxicillin_ ने वीडियो शेयर करते हुए इसे ट्रम्प द्वारा भारतीयों के लिए अपमानजनक टिप्पणी बताया और कहा कि मोदी ने खुद को और भारतीयों को इसी तरह पेश किया है.
Disrespectful Comments By Trump For Indians.
This is what modi has projected himself and Indians. pic.twitter.com/bBmQPqJ3rV— Amoxicillin (@__Amoxicillin_) February 22, 2025
इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीयों पर अपमानजनक टिप्पणी की. ऐसा ही दावा करते हुए नसरीन इब्राहिम नाम के यूज़र ने डोनाल्ड ट्रम्प का कथित बयान ट्वीट किया.
नसरीन के ट्वीट को कोट करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी, जरा देखिए कि आपके प्रिय मित्र डोनाल्ड ट्रंप भारत और भारतीयों के बारे में क्या सोचते हैं. क्या आप इसपर अपनी प्रतिक्रिया देंगे? अगर आप नहीं दे सकते तो क्या विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को इसका विरोध नहीं करना चाहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत को दुनिया का सबसे जहरीला देश कह रहे हैं?” बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर दिया.
फ़ैक्ट-चेक
पहली नज़ र में ही ये वीडियो फ़र्ज़ी मालूम पड़ता है, क्यूंकि इसमें डोनाल्ड ट्रम्प की आवाज़ थोड़ी अलग है. वीडियो में टिकर पर “Sobering Satire” लिखा है, इसके अलावा न्यूज़ आउटलेट का नाम “Faux News” लिखा है, जो अमेरिकी न्यूज़ चैनल फॉक्स न्यूज़ के लोगो से इंसपायर्ड है और उसी का विकृत और व्यंग्यात्मक रूप है. Faux का एक मतलब झूठ भी होता है.
यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च करने पर हमें Sobering Satire नाम का चैनल मिला जिसपर वायरल वीडियो 25 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया था. वीडियो के डिसक्रिप्शन में साफ तौर पर लिखा है कि यह वीडियो एक व्यंग्य है. इसके अलावा यूट्यूब पर इस वीडियो को Altered or synthetic content कैटेगरी में भी दर्शाया गया है. इस चैनल के अबाउट सेक्शन में भी लिखा है कि ये व्यंग्य वीडियोज़ बनाता है.
हमने वायरल वीडियो से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च करने पर हमें हाल में डोनाल्ड ट्रम्प का ऐसा कोई बयान नहीं मिला जिसमें उन्होंने भारत के बारे में वायरल वीडियो में किये गए दावे जैसी अपमानजनक टिपण्णी की हो.
वायरल वीडियो के फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक अमेरिकी पत्रकार द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के बयान का वीडियो मिला, जिस पर “Fox News” का लोगो लगा हुआ था. इस वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप का बैकग्राउंड, कपड़े आदि वायरल वीडियो से मिलते-जुलते हैं, लेकिन उनकी आवाज़ वायरल वीडियो से अलग है.
Trump on Canada: We don’t need their fuel or energy or oil and gas we don’t need anything that they have. pic.twitter.com/8xLaIQq1Or
— Acyn (@Acyn) January 10, 2025
हमें उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का लंबा वर्जन मिला जो वायरल वीडियो से मेल खाता है. इसमें कहीं भी डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के बारे में बात नहीं की है. साथ ही इस वीडियो में भी डोनाल्ड ट्रम्प की आवाज़ भी वायरल वीडियो से अलग है. यानी, डोनाल्ड ट्रम्प के इसी वीडियो को एडिट कर उसमें अलग से ऑडियो जोड़ा गया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लिप-सिंक को मिलाया गया.
कुल मिलाकर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एडिटेड वीडियो को सच मानकर शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स और कांग्रेस नेता दिग्विजय ने दावा किया कि उन्होंने भारतीयों के बारे में अपमानजनक टिपण्णी की है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.