‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इसके चलते सोशल मीडिया पर कई तरह के गलत और भ्रामक विजुअल्स शेयर किये जा रहे हैं. इसी बीच, ‘इस्लामाबाद की फ़ैज़ल मस्जिद के पास भारतीय सूइसाइड ड्रोन के ज़रिए हमला किये जाने’ के दावे के साथ एक तस्वीर और 1 वीडियो शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो, शायद गाड़ी से रिकार्ड किया गया है जिसमें सड़क के किनारे पर किसी ढांचे में आग लगी है. तस्वीर में भी इसी वीडियो जैसा ही दृश्य दिख रहा है. अरमान खान नामक एक वेरिफ़ाइड अकाउंट ने ये तस्वीर ट्वीट कर इस्लामाबाद की फ़ैसल मस्जिद में ड्रोन अटैक का दावा किया. (आर्काइव लिंक)
कई यूज़र्स ने इसी दावे के साथ ये तस्वीर पोस्ट की. (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3, लिंक 4)
X अकाउंट ‘@Mohamma61363694’ ने इसी मौके का वीडियो इस्लामाबाद में मस्जिद पर भारतीय ड्रोन हमले का बताते हुए पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)
د پاکستن د اسلام اباد په ښار کي فیصل جومات ته نږدې د بې پیلوټه الوتکي برید: pic.twitter.com/WJDXTiKZp2
— Mohammad Sharifi (@Mohamma61363694) May 8, 2025
असत्यापित फुटेज बताते हुए X अकाउंट अपडेट्स ने वायरल तस्वीर और वीडियो इस्लामाबाद की फ़ैज़ल मस्जिद का बताये. (पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न)
Unconfirmed Report: Local sources claim that an Indian suicide drone struck an area near Faisal Mosque in Islamabad.#Turkey #BoycottTurkeyAzerbaijan#OperationSindoor2#DroneAttack #Airdefence pic.twitter.com/O3VWwJJqyw pic.twitter.com/nohAB1bU5R
— Updates (@Updatessssssss) May 8, 2025
और एक X अकाउंट ‘@WarMonitor__’ ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से ये फुटेज और दावा अनवेरिफ़ाइड बताकर पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)
Unconfirmed Report: Local sources claim that an Indian suicide drone struck an area near Faisal Mosque in Islamabad.#IndiaPakistanTensions pic.twitter.com/5EwnjsvFGJ
— War Monitor (@WarMonitor__) May 8, 2025
यूट्यूब पर भी वायरल वीडियो इसी दावे के साथ अपलोड किया गया है.
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने इस वायरल क्लिप और तस्वीर, दोनों के बारे में छानबीन शुरू की. क्लैम के आधार पर आसान सा की-वर्ड्स सर्च करने से ऑल्ट न्यूज़ को 28 मई 2024 की पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट मिली. खबर के अनुसार, भीषण गर्मी के कारण इस्लामाबाद में स्थित फ़ैसल मस्जिद के आसपास आग लग गई थी. और ये वायरल विजुअल्स उसी घटना के हैं. यानी, वायरल इमेज और वीडियो का हाल में भारत की ओर से किये गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना-देना नहीं है.
इस आर्टिकल में घटना के विजुअल्स भी हैं जो कि वायरल वीडियो और तस्वीर से मेच हो रहे हैं.
पाकिस्तानी अखबार ‘पाकिस्तान ऑब्जर्वर’ ने भी इस मामले पर एक रिपोर्ट पब्लिश कर यही जानकारी दी थी.
कुल मिलाकर, इस्लामाबाद में भारतीय ड्रोन के कारण फ़ैसल मस्जिद में आग लगने के दावे से शेयर किये गए वीडियो, तस्वीर दोनों ही पिछले साल की घटना के हैं जिसमें इस्लामाबाद में मस्जिद के आसपास आग लगी थी.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.