कथित तौर पर पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों खूब चर्चा में हैं. इसी बीच एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि वो PM मोदी से मिल चुकी है. इस तस्वीर में दिख रही लड़की के चेहरे पर लाल घेरा लगाया गया है. फ़ेसबुक यूज़र जमशेद खाँन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “जासूस ज्योति मल्होत्रा पुरानी खिलाड़ी है.” (आर्काइव लिंक)
X यूज़र अनामिका ने इसे शेयर किया और लिखा, “ये आतंकियों की बहन अंधभक्तों के पॉ पॉ के साथ क्या कर रही ?” (आर्काइव लिंक)
और भी कई यूज़र्स ने ये तस्वीर इन्हीं दावों के साथ शेयर कीं. (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3)
फैक्ट-चेक
इस तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये तस्वीर कई जगहों पर मिली जहां बताया गया है कि PM मोदी ऑनलाइन गेमिंग इंफ्लुएंसर्स से मिले. ये सारे पोस्ट पिछले साल के हैं.
13 अप्रैल, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर गेमर्स से इस मुलाकात का वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में भी इस गेमर का नाम पायल धरे बताते हुए उसके यूट्यूब चैनल को भी टैग किया गया है. वीडियो में 31 मिनट 36 सेकंड पर वायरल तस्वीर से मिलता-जुलता फ़्रेम दिखता है.
हमने देखा कि पायल धरे ने भी 13 अप्रैल, 2024 को PM मोदी के साथ मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पायल छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश के उमरानाला गांव की रहने वाली हैं और अवॉर्ड विनिंग गेमर हैं.
इसके अलावा, हमें ज्योति मल्होत्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली. हमने ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल से एक स्क्रीनग्रैब लेकर पायल धरे की इस तस्वीर से तुलना की. साफ तौर पर दोनों अलग हैं.
कुल मिलाकर, वायरल तस्वीर में ज्योति मल्होत्रा नहीं बल्कि गेमर पायल धरे है, लेकिन इस तरवीर का इस्तेमाल पीएम मोदी और बीजेपी के साथ ज्योति मल्होत्रा के मिले होने का दावा करने के लिए किया जा रहा है. इससे पहले ज्योति मल्होत्रा को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से जोड़कर एक फ़र्ज़ी तस्वीर शेयर की गई थी.
पढ़ें: ‘जासूसी’ के आरोप में गिरफ़्तार ज्योति मल्होत्रा के साथ अखिलेश यादव की वायरल तस्वीर फ़र्ज़ी है
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.