उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के आखिरी दिन भारतीय वायुसेना ने मेला क्षेत्र में एयर शो का आयोजन किया जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए. इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें तीन विमानों को त्रिशूल का आकार बनाते हुए देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर महाकुंभ मेले के आखिरी दिन हुए एयर शो का है.
भारत सरकार की नागरिक सहभागिता विभाग MyGovIndia ने इंस्टाग्राम पर वायरल तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये प्रयागराज में भारतीय वायुसेना द्वारा महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर आयोजित एयर शो की तस्वीर है जिसमें 3 सुखोई जेट विमानों ने हवा में हिन्दू देवता शिव का त्रिशूल बनाया. बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया गया. लेकिन इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां मौजूद है.
रिटायर्ड मेजर जनरल हर्षा कक्कड़ ने पोस्ट में इसे वर्ष की सर्वश्रेष्ठ तस्वीर बताया और दावा किया कि 3 सुखोई 30 एमकेआई विमानों द्वारा आसमान में महादेव का त्रिशूल बनाया गया.
लाइव हिंदुस्तान, नई दुनिया, टाइम्स नाउ, आदि जैसे मीडिया आउटलेट्स ने भी वायरल तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए इसे महाकुंभ के आखिरी दिन भारतीय वायुसेना द्वारा आसमान में बनाया गया त्रिशूल बताया.
ऐसे ही कई अन्य पेजों ने भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ शेयर किया.
फ़ैक्ट-चेक
हमने वायरल तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें ये भारतीय वायु सेना के रिटायर्ड एयर मार्शल अनिल चोपड़ा के 4 मार्च 2019 के एक ट्वीट में मिली. उन्होंने महाशिवरात्रि की शुभकामना देते हुए ये ग्राफिक ट्वीट किया था. इससे इतना तो साफ है कि ये तस्वीर महाकुंभ के अंतिम दिन हुए एयर शो का नहीं है.
Happy Maha Shivratri pic.twitter.com/ePkKe6PdLO
— Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) March 4, 2019
ऊपर के पोस्ट में महाशिवरात्रि के मौके पर भारतीय वायुसेना को सलाम पेश करते हुए उन्हें ‘महा’ सेना कहा गया है. की-वर्डस सर्च से हमें KOEL के फ़ेसबुक पेज पर यही तस्वीर मिली जिसे 4 मार्च 2019 को ही पोस्ट किया गया था. इस तस्वीर में KOEL का लोगो भी है.
भारतीय वायु सेना गणतंत्र दिवस पर एयर शो में अक्सर त्रिशूल जैसी आकृति बनाती है. हमने कई सालों (2025, 2021, 2020, 2016) में भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित एयर शो में त्रिशूल निर्माण की कई तस्वीरें देखीं. इन सभी एयर शो में जिस तरह से त्रिशूल की आकृति बनी है, वह वायरल तस्वीर से बिल्कुल अलग है.
2020 में भी अभी वायरल हो रहे तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा था कि यह त्रिशूल की आकृति भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा आसमान में बनाई गई है. हमें 2020 में विश्वास न्यूज़ की एक फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट मिली जिसमें भारतीय वायुसेना के तत्कालीन जनसंपर्क अधिकारी अनुपम बनर्जी ने वायरल तस्वीर के बारे में खंडन किया और कहा कि ये भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा बनाया गया त्रिशूल नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.