5 फ़रवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर कई ओपिनियन पोल वायरल हुए. कुछ जनमत सर्वेक्षणों में मौजूदा आम आदमी पार्टी की भारी जीत का अनुमान लगाया गया, जबकि कुछ में भाजपा की जीत का अनुमान लगाया गया.
आप नेता का दावा: AAP का 58-60 सीटों के साथ इलेक्शन जीतने का अनुमान है?
4 फ़रवरी को दिल्ली में AAP महिला विंग की जिला अध्यक्ष साक्षी गुप्ता ने कथित तौर पर न्यूज़ आउटलेट ABP द्वारा जारी एक जनमत सर्वेक्षण ट्वीट किया. इसमें AAP के लिए 58-60 सीटें, भाजपा के लिए 10-12 सीटें और कांग्रेस के लिए 0 सीट का अनुमान लगाया गया था. साक्षी गुप्ता ने कथित जनमत सर्वेक्षणों का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “केजरीवाल लौट रहे हैं.” वीडियो में ABP पत्रकार पूजा सचदेवा को स्क्रीन पर ओपिनियन पोल का ब्यौरा देने वाले टिकर दिखाई देने से पहले कुछ सेकंड्स के लिए दिखाया गया है. (आर्काइव)
आम आदमी पार्टी से जुड़े कई यूज़र्स ने ये वीडियो ट्वीट किया. (आर्काइव – लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3)
फ़ैक्ट-चेक
ये ध्यान रखना ज़रुरी है कि जनमत सर्वेक्षण आमतौर पर मतदान खत्म होने के बाद आयोजित किए जाते हैं. इसलिए, हमें ABP न्यूज़ द्वारा आधिकारिक तौर पर जारी किया गया कोई जनमत सर्वेक्षण नहीं मिला. इसके अलावा, ABP न्यूज़ ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी जनमत सर्वेक्षण उन्होंने पब्लिश नहीं किया है.
#FakeNewsAlert | सोशल मीडिया पर abp न्यूज़ के नाम से एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है. इस तरह का कोई भी ओपिनियन पोल abp न्यूज़ द्वारा नहीं चलाया गया है.
आपसे अनुरोध है कि फर्जी खबरों से बचें और सही खबरों के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर ही भरोसा करें.
IG -… pic.twitter.com/yxPxJX8y2s
— ABP News (@ABPNews) February 4, 2025
वीडियो को करीब से देखने पर हमें वायरल वीडियो में कुछ गलतियां भी नज़र आईं. उदाहरण के लिए, पूजा सचदेवा शुरुआत में जो कहती हैं, ऑडियो उससे मेल नहीं खाता. इस हिस्से का स्लो वर्ज़न आगे अटैच किया गया है.
इसे ध्यान में रखते हुए, ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो की शुरुआत से एक फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ABP का असली न्यूज़ क्लिप मिला. असली क्लिप में पूजा सचदेवा, 28 जनवरी को दिल्ली के पटपड़गंज और ओखला में राहुल गांधी के अभियान पर रिपोर्टिंग कर रही है. वायरल क्लिप और असली क्लिप की तुलना करने पर साफ समझ में आता है कि दोनों क्लिप्स एक ही हैं सिर्फ़ वायरल वीडियो में ऑडियो को अलग से एड किया गया है.
इसी तरह का ओपिनियन पोल आप नेता ने भी ट्वीट किया, इस बार इसका क्रेडिट आजतक को दिया गया
साक्षी गुप्ता ने AAP की जीत का अनुमान लगाते हुए एक और जनमत सर्वेक्षण पेश किया था, इस बार इसका क्रेडिट आजतक को दिया गया. गौर करें कि ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को हटा दिया गया है. इसमें एक वीडियो शामिल था जिसमें भविष्यवाणी की गई थी कि AAP 56-58 सीटें जीतेगी जबकि भाजपा 12-14 सीटें जीतेगी और कांग्रेस 0 सीट जीतेगी. यहां उनके ट्वीट का आर्काइव देखा जा सकता है.
इसे कई यूज़र्स ने भी ट्वीट किया है. (आर्काइव- लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3)
*दिल्ली चुनाव से ठीक पहले आजतक का सर्वे* 🚨
👉केजरीवाल का फिर से मुख्यमंत्री बनना तय 🔥
आम आदमी पार्टी को *56-58 सीटों पर बढ़त*‼️
कांग्रेस एक बार फिर 0⃣*ये तो प्रचंड जीत है, वाक़ई में मान गये केजरीवाल को, हमें भी विधायक उसी का बनाना है जिस पार्टी का मुख्यमंत्री बन रहा हो* 🧹 pic.twitter.com/yZEqXamv5u
— Tarun Kumar (@taarun_seth) February 4, 2025
‘फिर लाएंगे केजरीवाल-फिर लाएंगे’ नामक एक फ़ेसबुक पेज ने भी वायरल वीडियो पोस्ट किया और इसे 2.6 हजार लाइक्स और 450 से ज़्यादा शेयर मिले.
सबसे बड़ा ओपिनियन पोल, चौथी बार इतिहास रचने जा रही है AAP 😍😍
Posted by Phir Layenge Kejriwal-फिर लाएंगे केजरीवाल on Sunday 2 February 2025
फ़ैक्ट-चेक
आजतक ने वायरल वीडियो को लेकर फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट पब्लिश की थी जिसमें बताया है कि उन्होंने ऐसा कोई ओपिनियन पोल नहीं करवाया था. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आज तक के एंकर सईद अंसारी की आवाज को बैकग्राउंड में सुनाई देने वाली कमेंटरी बनाने के लिए AI का इस्तेमाल करके एडिट किया गया था. सईद अंसारी ने ऐसे किसी जनमत सर्वेक्षण की घोषणा से भी इनकार किया. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो में देखे गए कुछ टेक्स्ट में ओवरलैपिंग टेक्स्ट है जो न्यूज़ टिकर्स के लिए असामान्य है.
एक और बात जिससे ये पता चलता है कि ऑडियो AI-जनरेटेड हो सकता है, वो ये है कि बहुत सारे शब्दों का उच्चारण अंग्रेजी तरीके से किया गया है. उदाहरण के लिए, दिल्ली शब्द का उच्चारण D-ध्वनि के बजाय द-ध्वनि के साथ किया गया है.
ओपिनियन पोल वायरल, इस बार बीजेपी की भारी जीत का अनुमान
ABP न्यूज़ के एक कथित ओपिनियन पोल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इसके अनुसार, भाजपा को 49 सीटें जीतने का अनुमान है जबकि आप और कांग्रेस पार्टियों को क्रमश: 16 और पांच सीटें जीतने का अनुमान है. हैन्डल ‘@ManojSr60583090’ ने वीडियो ट्वीट किया और इस आर्टिकल के लिखे जाने तक इसे 20 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ और 544 रीट्वीट मिलें. (आर्काइव)
*दिल्ली चुनाव के*
*ओपिनियन पोल में AAP को 16*
*काँग्रेस को 5 सीटें*
*और*
*BJP को 49 सीटों को अनुमान*
*सुन लो*
*मोदी है तो ही सब मुमकिन है* pic.twitter.com/bdYCqmj8sT
— Manoj Srivastava (@ManojSr60583090) December 17, 2024
राईटविंग इन्फ्लुएंसर ‘@जयपुरडायलॉग्स’ ने भी वायरल वीडियो को ट्वीट किया और इसे करीब 27 हजार बार देखा गया. (आर्काइव)
एक और ओपिनियन पोल भी वायरल है जिसमें भाजपा को 47 सीटें, आम आदमी पार्टी को 17 सीटें और कांग्रेस को 6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. (आर्काइव)
वो सब छोड़ ये बता कैसी रही अब भी जनता को पागल बनाना छोड़ दो निट्ठलो
ताजा आंकड़ों के आधार पर @BJP4Delhi 41-46, Aapदा 17-22, Congress 1-2 लेकर आ सकती हैं। AAPदा के दिग्गजों की हार का मार्जिन ऐसे रहेगा।@ArvindKejriwal 8000-12000@msisodia 10000 से 13000@AtishiAAP 8000 से 11000 https://t.co/kW7S5cG7kV pic.twitter.com/Rm85gYLXht— Mahesh Yadav (@MAHESHYGGN) January 30, 2025
फ़ैक्ट-चेक
हमने पहले भी बताया कि ABP न्यूज़ ने अभी तक दिल्ली चुनाव के लिए कोई जनमत सर्वेक्षण नहीं कराया है. ट्विटर पर आउटलेट ने ऐसे जनमत सर्वेक्षणों को प्रकाशित करने से साफ तौर पर इनकार किया, उन्होंने दो वायरल जनमत सर्वेक्षणों के लिए दो परिणामी बयान जारी किए.
उनके एक बयान में कहा गया, ”हम ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.” यहां और यहां पढ़ें.
हालांकि, राजनेताओं और इन्फ्लुएंसर्स द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक जनमत सर्वेक्षण शेयर करने की प्रवृत्ति कोई नई बात नहीं है, अक्सर उन्हें प्रतिष्ठित मीडिया आउटलेट्स के लिए ग़लत तरीके से ज़िम्मेदार ठहराया जाता है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.