इन दिनों सोशल मीडिया पर घर में हुई तोड़फोड़ की तस्वीर शेयर की जा रही है जिस पर कर्नल सोफिया कुरैशी की तस्वीर है. ये कथित तस्वीर शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि कर्नल सोफिया कुरैशी के बेलगावी स्थित घर पर RSS (राष्ट्रीय स्वयं सेवक) के गुंडों ने हमला किया.
पाकिस्तानी फेसबुक पेज अब्दुल रशीद आज़ाद और फनी पाकिस्तानी पुलिस ने भी तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि RSS के गुंडों ने भारतीय सेना की मुस्लिम अधिकारी और प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी को निशाना बनाया, उनके बेलगावी स्थित घर पर सुबह 3 बजे हमला किया गया. इस दौरान, बेटे समीर को बेरहमी से पीटा गया, गुंडे लगातार उनकी बेटी हनीमा की तलाश कर रहे थे, लेकिन वो बच गई क्योंकि वो दिल्ली में थी. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)
X-हैंडल @JN_Araain ने भी ये तस्वीर शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
X-हैंडल @BattlesInsight ने भी ऐसे ही दावों के साथ तस्वीर शेयर की. (आर्काइव लिंक)
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने इस बारे में सर्च किया लेकिन हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें ये जानकारी दी गई है कि कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पर RSS या उनके समर्थक ने तोड़फोड़ की हो. हालांकि, हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें बेलगावी पुलिस ने कर्नल कुरैशी के घर पर RSS के हमले के वायरल दावों का खंडन किया है.
ज़ी कन्नड़ न्यूज़ के अनुसार, एक प्रेस वार्ता में बेलगाम एसपी डॉ. भीमाशंकर गुलेड़ ने कर्नल सोफिया कुरैशी के घर पर RSS के हमले के वायरल दावों को फर्जी बताया, साथ ही उनके परिवार को कड़ी सुरक्षा देने के अलावा इस फर्जी पोस्ट के लिए एक्स-अकाउंट अनीस उद्दीन को ज़िम्मेदार ठहराया.
ಕರ್ನಲ್ ಖುರೇಷಿ ಕುಟುಂಬದ ಮೇಲೆ ದಾಳಿ ಎಂದು ಫೇಕ್ ನ್ಯೂಸ್
RSS ನೇತೃತ್ವದಲ್ಲಿ ದಾಳಿ ಎಂದು ಎಕ್ಸ್ ಖಾತೆಯಲ್ಲಿ ಫೇಕ್ ನ್ಯೂಸ್ ಸೋಫಿಯಾ ಖುರೇಷಿ ಮಾವನ ಮನೆಗೆ ಪೊಲೀಸ್ ಬಿಗಿ ಭದ್ರತೆ ಗೋಕಾಕ್ ಗ್ರಾಮದಲ್ಲಿ ಇರುವ ಗೌಸಸಾಬ್ ಬಾಗೇವಾಡಿ ನಿವಾಸ ಅನೀಸ್ ಉದ್ದೀನ್ ಎಂಬಾತನ ಎಕ್ಸ್ ಖಾತೆಯಿಂದ ಫೇಕ್ ಪೋಸ್ಟ್ #Fakenews #ColonelQureshisfamily… pic.twitter.com/EbX0Km40md— Zee Kannada News (@ZeeKannadaNews) May 14, 2025
इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 26 अप्रैल 2024 का डेक्कन हेराल्ड का आर्टिकल मिला जिसमें ये तस्वीर थी. इसमें बताया गया कि “चामराजनगर ज़िले के हनूर तालुका के इंडिगानाथा गांव के निवासियों ने मतदान का बहिष्कार किया, पथराव करके विरोध जताया और महादेश्वर ग्राम पंचायत की सीमा के अंतर्गत आने वाले बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को नुकसान पहुंचाया जिसके कारण मतदान प्रक्रिया रुक गई”.
रिपोर्ट में तस्वीर के साथ बताया है, “चामराजनगर ज़िले के हनूर तालुका में पथराव की घटना में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और फर्नीचर क्षतिग्रस्त हो गए.”
तस्वीर-2
जांच के दौरान ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि यूज़र्स ऐसा ही एक और दावा कर रहे हैं कि बजरंग दल के गुंडे विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बुजुर्ग माता-पिता को धमकाते हुए उनके घर तोड़फोड़ की. (आर्काइव लिंक)
हालांकि, ऑल्ट न्यूज़ को ये तस्वीर 22 फरवरी 2018 के newark advertiser की रिपोर्ट में मिली. ये तस्वीर नेवार्क के लिंकन कोर्ट स्थित मकान में बर्बरता की घटना की है.
इसके अलावा ऑल्ट न्यूज़ को ऐसी कोई ख़बर नहीं मिली जिसमें विंग कमांडर व्योमिका सिंह के घर पर बजरंग दल के सदस्यों का हमला होने के बारे में जानकारी दी गई हो.
यानी, RSS और हिंदू संघटन (बजरंग दल) के सदस्यों द्वारा भारतीय कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के घर में तोड़फोड़ के गलत दावे पुरानी तस्वीरों के साथ शेयर किये गए. जबकि इन दावों में कोई हकीकत नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.