22 अप्रैल 2025 को पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवाद विरोधी अभियान को तेज करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ को अंजाम देते हुए पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष तेज़ी से बढ़ता जा रहा है और दोनों ओर से हमले की खबरें आ रही हैं.

इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया और यूज़र्स सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराते हुए भारतीय पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को उनके विमान से बाहर निकलने के बाद पाकिस्तान वायु सेना ने पकड़ लिया है.

पाकिस्तान स्थित मीडिया संस्था एक्ज़ैक्ट प्रेस इंटरनेशनल ने अपने आधिकारिक X-हैंडल पर शिवांगी सिंह की एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि भारतीय वायु सेना की पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को पकड़ लिया गया. (आर्काइव लिंक)

तनावपूर्ण माहौल में गलत सूचनाओं को फैलाते हुए पाये जाने वाले ब्रिटिश इंफ्लुएंसर सुलेमान अहमद खुद को एक खोजी पत्रकार और राजनीतिक टिप्पणीकार बताते हैं. इन्होंने 2 भारतीय पायलट पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए का दावा करते हुए, शिवांगी सिंह के अलावा कुछ और विजुअल शेयर किये. (आर्काइव लिंक)

पाकिस्तानी X-यूज़र वहाब ख़ान ने दो अलग अलग ट्वीट करते हुए भारतीय पायलट शिवांगी सिंह को पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने का दावा किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)

This slideshow requires JavaScript.

X-यूज़र बिलाल ख़ान और अब्दुल्ला मुमताज़ कहलून ने भी ऐसे ही दावे करते ट्वीट किये. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)

This slideshow requires JavaScript.

कई पाकिस्तानी X-हैंडल @AirlinePilotmax, @MerruX, @MonitorX99800, @Tani_1k,और @DaniBha28233791 ने भी ऐसा ही दावा किया.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने इस दावे की जांच के लिए कीवर्डस सर्च किया. लेकिन हमें भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना का आधिकारिक रूप से ऐसी किसी घटना संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली. अगर ऐसा कुछ हुआ होता तो इस संबंध में रिपोर्ट ज़रूर होतीं.

भारत सरकार के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करने वाली पीआईबी के फैक्ट चेक यूनिट ने इस दावे का खंडन कर एक बयान जारी किया है. इसमें लिखा है, “पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल दावा कर रहे हैं कि भारतीय महिला वायुसेना पायलट, स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है, यह दावा फ़र्जी है.” (आर्काइव लिंक)

यानी, पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायु सेना की पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह को गिरफ़्तार कर लेने का वायरल दावा झूठा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: