ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान, दोनों देशों की जनता की ओर से कई तरह के विजुअल्स शेयर किये गए. हालांकि, 10 मई को दोनों देश सीज़फायर के लिए मान गए.
इसी बीच 10 मई को कई पाकिस्तानी X अकाउंट्स ने एक महिला की तस्वीर शेयर की जिसने आर्मी जैसे कपड़े पहने हैं. दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारतीय महिला पायलट को पकड़ लिया. X हैन्डल डॉ. ताहा ने ये तस्वीर इसी दावे के साथ पोस्ट की. (पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न)
Indian 🇮🇳 female pilot captured pic.twitter.com/NaAMfxGE2E
— Dr. Taha چیمہ (@MuhammadTahaCh1) May 10, 2025
X अकाउंट ‘चांद सितारा’ ने भी ये तस्वीर इसी दावे के साथ पोस्ट की थी. लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया. (आर्काइव लिंक)
एक और X अकाउंट ने इस तस्वीर को कुछ ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया.
कई X यूज़र्स ने भारत पर चुटकी लेते हुए ये तस्वीर पोस्ट की.
क्या है तस्वीर का सच?
वायरल तस्वीर को लेकर छानबीन करते हुए ऑल्ट न्यूज़ को द न्यूज़ मिनट की 1 जून 2023 की वीडियो रिपोर्ट मिली. इस वीडियो में वायरल तस्वीर के साथ एक प्लेन क्रैश के मलबे के विजुअल्स थे. कैप्शन के अनुसार, कर्नाटक के चामराजनगर ज़िले के भोगपुर गांव में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का किरण प्रशिक्षण विमान 1 जून को दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. हालांकि, क्रैश से पहले ही फ्लाइट इन्स्ट्रक्टर विंग कमांडर तेजपाल और ट्रेनी पायलट भूमिका सुरक्षित एयरक्राफ़्ट से बाहर निकल आए थे.
इंडियन एयर फोर्स ने भी इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी.
A Kiran trainer aircraft of the IAF crashed near Chamrajnagar, Karnataka today, while on a routine training sortie. Both aircrew ejected safely. A Court of Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 1, 2023
स्टार ऑफ़ मैसूर ने इस बारे में आर्टिकल पब्लिश करते हुए घटना की तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वायरल तस्वीर भी शामील है.
भारत सरकार से जुड़े PIB Fact Check ने भी इस तस्वीर की असलियत बताते हुए ट्वीट किया.
कुल मिलाकर, वायरल तस्वीर 1 जून 2023 कर्नाटक के एक गांव में हुए एयरक्राफ़्ट क्रैश की है जिसे हाल में कई पाकिस्तानी यूज़र्स भारतीय महिला पायलट के पकड़े जाने की बताते हुए फ़र्ज़ी तौर पर शेयर कर रहे हैं.
वहीं ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि इसी दावे के साथ एक वीडियो क्लिप भी काफी शेयर की जा रही है. वीडियो में एक व्यक्ति पैराशूट के ज़रिए पेड़ में फंसा है. ऑल्ट न्यूज़ को ये क्लिप 16 मार्च 2025 के ‘समाचार फर्स्ट’ के एक पोस्ट में मिली. इसीलिए इस क्लिप का भी भारत-पाकिस्तान के हालिया तनाव से कोई लेना-देना नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.