6 और 7 मई 2025 के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कुछ इलाकों में ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जवाबी कारवाई की. इसी बीच, सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियोज़ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर शेयर किये जा रहे हैं.

ऐसे ही 2 वीडियोज़ ये कहते हुए शेयर किया जा रहे हैं कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी फ़ाइटर जेट को मार गिराया गया. वीडियो में रोबोटिक डिवाइस दिखती है जो कि आसमान में उड़ रहे फाइटर जेट की ओर निशाना लगाकर फ़ाइरिंग कर रही है.

पहला वीडियो

इस वीडियो पर इम्पोज़ टेक्स्ट के अनुसार, “भारतीय रडार की ओर से ऑटोमेटिक अटैक 06/05/2025 रात के 2 बजे”.

राइटविंग अकाउंट दीपक शर्मा ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया. ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इस वीडियो को 8 लाख 63 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. (आर्काइव लिंक)

X यूज़र ‘DreamThatWork’ ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया जिसे ये आर्टिकल लिखे जाने तक 12 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं. (आर्काइव लिंक)

एक और यूज़र ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)

कुछ वेरिफ़ाइड अकाउंट्स समेत और भी कई यूज़र्स ने ये वीडियो क्लिप इसी दावे के साथ पोस्ट की.

This slideshow requires JavaScript.

दूसरा वीडियो

हवाई हमले का ऐसा ही एक और वीडियो भी ‘पाकिस्तानी फाइटर जेट मार गिराने का फूटेज’ का बताते हुए शेयर किया गया. राइटविंग अकाउंट ‘नेहरा जी’ ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया. ये फ़ैक्ट-चेक आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 6 लाख 25 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)

पत्रकार मनीष मिश्रा ने भी ये क्लिप इसी क्लैम के साथ पोस्ट की. (आर्काइव लिंक)

और भी कई अकाउंट्स ने ये वीडियो ऐसे ही दावे के साथ पोस्ट किया.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने इन दोनों वीडियोज़ के बारे में छानबीन की और पाया कि ये दोनों ही क्लिप्स हाल के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी हुई नहीं है. ये दोनों ही वीडियो 6-7 मई की रात में भारत की जवाबी कारवाई से कुछ महीनों पहले से इंटरनेट पर मौजूद हैं.

पहला वीडियो

ऑल्ट न्यूज़ ने इस कथित वीडियो के बारे में जांच शुरू की. ये वीडियो 30 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. वीडियो के बारे में और कोई जानकारी नहीं बताई गई है. लेकिन यहां इतना तो साफ हो जाता है कि ये वायरल वीडियो 6-7 मई की रात में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा नहीं हो सकता.

छानबीन करते हुए हमने ऐसे ही कई वीडियोज़ देखें जो कि असल में गेमिंग कंटेन्ट है. यूट्यूब चैनल ‘Compared Comparison’ पर ऐसे गेमिंग वीडियोज़ हैं. चैनल के अबाउट के अनुसार, ये चैनल ArmA 3 और DCS (ये दोनों ही सैन्य सिमुलेशन गेम हैं) की मदद से आर्मी रिलेटेड कंटेन्ट क्रियेट करता है.

इस यूट्यूब चैनल पर ऑल्ट न्यूज़ को ऐसे ही डिवाइस वाले कुछ और वीडियोज़ भी मिलें. आगे, शामिल वीडियो में 15 सेकंड के बाद इस डिवाइस के ज़रिए आसमान में रडार शूटिंग किये जाने के विज़ुअल्स हैं.

दूसरा वीडियो

दूसरे वीडियो के बारे में छानबीन करते हुए ऑल्ट न्यूज़ को ये क्लिप 19 अप्रैल 2025 को पोस्ट की हुई मिली. ये वीडियो एक गेमिंग क्रियेटर ने पोस्ट किया था. इस तरह ये वीडियो भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले का है.

S-401 Air Defense Targeted FPV Drone! Ep 115

S-401 Air Defense Targeted FPV Drone! Ep 115

Posted by Coffin Gaming on Saturday 19 April 2025

यानी, पाकिस्तान के फाइटर जेट को मार गिराए जाने के दावे के साथ शेयर किये गए ये दोनों ही वीडियोज़ असल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले के हैं.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: