भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव में हुए सैन्य नुकसान की तुलना करने वाला CNN का एक इन्फ़ोग्राफ़िक काफी शेयर किया जा रहा है. ग्राफ़िक में स्पेसिफ़िक नंबर्स हैं जो दिखाते हैं कि भारत ने पाकिस्तान की तुलना में कहीं ज़्यादा जेट, ड्रोन, वायु रक्षा प्रणाली, साथ ही नागरिकों और सैनिकों को खोया है. इसे शेयर करने वालों का सुझाव है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट से पता चलता है कि इसमें पाकिस्तान का हाथ था.
भारत-पाकिस्तान संघर्ष 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या से शुरू हुआ. ये हमला पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ग्रुप्स से जुड़ा था. इसके 2 हफ़्तों बाद, भारतीय रक्षा बलों ने पड़ोसी देश में आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले (जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया) शुरू किया. हालांकि, भारत का कहना है कि इन हमलों में सिर्फ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया है, सैन्य ठिकानों को नहीं. पाकिस्तान सशस्त्र बलों ने दृढ़ता से जवाब दिया. 7 मई को तड़के से जब ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में भारी गोलाबारी हुई. ड्रोन और जेट भी देखे गए. दोनों देशों ने विवरण दिए बिना कहा है कि उन्होंने जितना नुकसान उठाया था, उससे कहीं ज़्यादा नुकसान पहुंचाया है. इस संदर्भ में, ग्राफ़िक का इस्तेमाल ये बताने के लिए किया जा रहा है कि पाकिस्तान भारत पर हावी होने में कामयाब रहा.
इस ग्राफ़िक को @zhao_dashuai, @FM1947PAK, @Defence_PK99 और @_FaridKhan जैसे कई X यूज़र्स ने शेयर किया, इस लिस्ट में शामिल ज़्यादातर अकाउंट्स शायद पाकिस्तान के थे. क्योंकि उनके एकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया गया है. आगे, इसके स्क्रीनशॉट्स हैं:
ये ग्राफ़िक दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया गया.
फ़ैक्ट-चेक
सबसे पहले, ऑल्ट न्यूज़ ने CNN की वेबसाइट पर इस इन्फ़ॉग्राफ़िक की तलाश शुरू की. लेकिन हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. ग्राफ़िक के टेक्स्ट के आधार पर भी कई की-वर्ड्स सर्च करने पर भी हमें CNN या अन्य आउटलेट्स की कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इस ग्राफ़िक की जानकारी की पुष्टि की गई हो.
हमने ये भी देखा कि ग्राफ़िक में जानकारी का सोर्स नहीं बताया गया था और गुजरात की स्पेलिंग भी ग़लत थी. इस मामले में सोर्स महत्वपूर्ण था क्योंकि दोनों देशों के रक्षा बलों ने साफ तौर पर जेट और ड्रोन के नुकसान के बारे में विशेष विवरण नहीं दिया है.
इसके बाद ऑल्ट न्यूज़ ने CNN से भी संपर्क किया. एक प्रवक्ता ने कहा, “तस्वीर मनगढ़ंत है. CNN ने कभी भी इस जानकारी की सूचना नहीं दी.”
इसके अलावा, भारत के प्रेस सूचना ब्यूरो की फ़ैक्ट-चेक इकाई ने भी ग्राफ़िक को फ़र्ज़ी बताया.
🚨An infographic is doing the rounds on social media with @CNN‘s logo#PIBFactCheck
✅This infographic is #fake and part of the propaganda campaign.
✅#CNN never ran any such story or infographic comparing losses #IndiafightsPropaganda pic.twitter.com/srlYVUf3Xu
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 12, 2025
कुल मिलाकर, सोशल मीडिया यूज़र्स (जिनमें से कई पाकिस्तान से हैं) ने एक मनगढ़ंत CNN ग्राफ़िक शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि हाल के संघर्ष में भारत को पाकिस्तान की तुलना में कहीं ज़्यादा नुकसान हुआ है. CNN ने इस बात से इनकार किया है, उन्होंने ऐसा कोई इन्फ़ोग्राफ़िक पब्लिश नहीं किया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.