जैसलमेर के बासनपीर गांव में 1835 में बनी छतरियों को लेकर हुए विवाद के बाद गांव में धारा 163 लागू कर दी गई. इस विवाद के बीच 19 जुलाई को बाड़मेर-जैसलमेर सांसद, उम्मेदाराम बेनीवाल और बायतु विधायक हरीश चौधरी व कांग्रेस द्वारा ‘थार की अपणायत’ व भाईचारे के लिए गांधी रामधुन व सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित की गई थी. पुलिस प्रशासन ने धारा 163 लागू होने का हवाला देते हुए, बासनपीर से करीब 100 किलोमीटर पहले फतेहगढ़ में भारी बेरिकेडिंग लगाकर उनके काफिले को रोक दिया गया. इसके बाद दोनों नेताओं ने समर्थकों के साथ फतेहगढ़ मैदान में बेरिकेडिंग से महज 50 फीट की दूरी पर दोपहर 1 से 3 बजे तक रामधुनी और सर्वधर्म सभा का आयोजन किया.
इसी बीच रामधन कार्यक्रम स्थल के लिए पैदल जा रहे नेताओं के काफिले में समर्थकों द्वारा नारे लगा रहे वीडियो को शेयर कर यूज़र दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस की रैली में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए गए. भाजपा नेता स्वरूप सिंह राठौड़ ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने व अराजक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
X-यूज़र परमवीर राठौड़ ने वीडियो शेयर कर दावा किया, “थार की अपणायत की बात में नफरत की भीड़ नें गद्दार गधो ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे.”
थार की अपणायत की बात में नफरत की भीड़ नें गद्दार गधो ने लगाए *पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे… 😡
हरीश चौधरी जिंदाबाद
उम्मेदा बेनीवाल जिंदाबाद
उसके बाद (पाकिस्तान जिन्दबाद के नारे सुनें)#सावधान_जैसाण#जैसाण_एक_परिवार— Paramveer Rathore 🇮🇳 (योगी का परिवार) (@ParamveerS36404) July 19, 2025
राजस्थान से पत्रकार दुर्ग सिंह राज पुरोहित और एक्स-हैंडल @LnSingh__Badmer, @Adv_RPSingh04 समेत कई X-यूजर्स भी क़ाफ़िले में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाए जाने के दावे के साथ वीडियो शेयर कर रहे हैं.
फैक्ट चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि सोशल मीडिया पर कथित वीडियो वायरल होने के बाद बाड़मेर-जैसलमेर कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने 19 जुलाई को X पर एक पोस्ट में इसका खंडन किया. उन्होंने लिखा कि बासनपीर जाते समय मार्ग में प्रशासन से वार्ता के दौरान भीड़ का एक वीडियो कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-मरोड़ कर व एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
आज जैसलमेर के बासनपीर जाते समय मार्ग में प्रशासन से वार्ता के दौरान भीड़ का एक वीडियो कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-मरोड़ कर व एडिट(ग़लत नारे लगाने का वीडियो) करके सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस प्रकार की हरकतों से क्षेत्र में असंतोष फैलाने व सामाजिक माहौल को खराब करने…
— Ummeda Ram Beniwal (@UmmedaRamBaytu) July 19, 2025
आगे सांसद बेनीवाल ने लिखा कि इस प्रकार की हरकतों से क्षेत्र में असंतोष फैलाने व सामाजिक माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से बात करके ऐसे असामाजिक कृत्य में लिप्त व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी व उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की.
इसके बाद बाड़मेर पुलिस ने कांग्रेस सांसद की पोस्ट का जवाब देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि प्रथम दृष्टया उक्त वीडियो फ़ैक पाया गया है. आवश्यक कार्रवाई के लिए जैसलमेर पुलिस को अवगत करवाया गया है.
इस संबंध में मूल वीडियो से मिलान किया गया तो प्रथम दृष्टया उक्त वीडियो फ़ैक होना पाया गया है। जिसका हल्का क्षेत्र जैसलमेर होने से आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला जैसलमेर को अवगत करवाया गया है ।
— Barmer Police (@Barmer_Police) July 20, 2025
जांच के दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो में “द खटक” नामक एक लोगो बना है. वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें राजस्थान के डिजिटल न्यूज़ “द खटक” के X-हैंडल में असली वीडियो मिला. पूरे वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 18 सेकेंड से शुरू होता है. हमने जांच करते हुए ऑडियो को ध्यान पूर्वक सुना. वायरल हिस्से में समर्थक “हरीश चौधरी जिंदाबाद”, “उम्मेदा बेनीवाल जिंदाबाद” के साथ-साथ पाकिस्तान नहीं बल्कि “थार की अपणायत जिंदाबाद” के नारे लगा रहे हैं. और यही नारा वीडियो में कई जगह सुनने मिलता है.
काफिले को रोका बाड़मेर – जैसलमेर बॉडर पर तो वहीं पर ही कर दी गई सभा…#basanpeer #basanpeernews #rajasthannews pic.twitter.com/up9gOIwc2w
— The Khatak (@TheKhatak) July 19, 2025
इसके अलावा वीडियो में कुछ लोग “थार की अपणायत” लिखे झंडे हाथों में लिए नज़र आ रहे हैं.
हमें “द खटक” के फेसबुक पेज पर भी “थार की अपणायत ज़िंदाबाद” के नारे लगाने वाला वीडियो मिला.
वीडियो को स्लो मोशन में चलाने से कांग्रेस रैली में लग रहे नारे और स्पष्ट हो जाते हैं. वहां पाकिस्तान नहीं बल्कि “थार की अपणायत ज़िंदाबाद” के नारे लग रहे थे.
यानी, कांग्रेस के रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे नहीं बल्कि ‘थार की अपणायत जिंदाबाद’ के नारे लगे थे, लेकिन भाजपा नेता समेत यूज़र्स ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने का भ्रामक दावा कर रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.