कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें 5 लड़के एक कार के अंदर बैठे हैं और ‘अस्सलामु अलैकुम’ और ‘अल्लाहु अकबर’ कह रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पहलगाम में आतंकी घटना को अंज़ाम देने वाले आतंकियों ने जश्न मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
उज्ज्वल नाम के X यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह वीडियो पहलगाम के आतंकियों का है, जिन्होंने जश्न मनाते हुए इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है. (आर्काइव लिंक)
पहलगाम के आतंकवादियों के जश्न मनाते हुए वीडियो वायरल किया है#PahelgamTerroristattack#GlobalTerrorist pic.twitter.com/s3UU3Hqn5h
— Ujjwal (@kingujjwalgupta) April 24, 2025
अक्सर सांप्रदायिक एंगल से गलत सूचना फैलाने वाले भाजपा समर्थक यूज़र जितेंद्र प्रताप सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह पहलगाम में हिंदुओं पर धर्म पूछकर गोलियां चलाने वाले आतंकियों का वीडियो है. (आर्काइव लिंक)
पीयूष नाम के यूज़र ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
जब हमने वायरल वीडियो के फ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो रेडियो रोमा नामक अकाउंट से 12 अप्रैल 2025 को ट्वीट किया गया था. यानी, यह वीडियो 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले का है.
Contrôle au faciès obligatoire pic.twitter.com/8LoMGirqeU
— RADIOROMA (@RadioRomaX) April 12, 2025
सर्च रिज़ल्ट में हमें वायरल वीडियो में मौजूद कज़ाकिस्तान के क्रिएटर सादिक का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिसपर ये वीडियो 11 अप्रैल 2025 को पोस्ट किया गया था.
View this post on Instagram
सादिक के इंस्टाग्राम हैंडल (@_sadiq999_) पर 2 लाख 64 हज़ार से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं और उसने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के अलावा ऐसे कई वीडियोज़ पोस्ट किए हैं.
हमने इस मामले पर बयान के लिए सादिक से संपर्क किया है और उनका जवाब मिलने पर इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से 11 दिन पहले कज़ाकिस्तान के क्रिएटर द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. और झूठा दावा किया कि ये पहलगाम में लोगों की हत्या करने वाले आतंकवादियों का वीडियो है जो घटना को अंज़ाम देने के बाद जश्न मना रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.