दिल्ली में 17 फ़रवरी को सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 4.0 से ज़्यादा आंकी गई. इसी बीच सोशल मीडिया यूज़र्स सहित मीडिया संगठनों ने दिल्ली भूकंप का भयावह वीडियो बताते हुए एक CCTV फ़ुटेज शेयर किया.
NDTV ने X (पूर्व में ट्विटर) पर ये वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कंपन इतनी ज़्यादा थी कि कई सेकंड तक धरती डोलती रही.
इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया लेकिन इसका आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.
ज़ी न्यूज़ हिंदी ने एक वीडियो रिपोर्ट में दिल्ली भूकम्प की घटना बताते हुए यही CCTV फ़ुटेज को चलाया. (आर्काइव लिंक)
कई मीडिया हाउसेज़ जैसे लोकमत टाइम्स, जनसत्ता, इंग्लिश जागरण, दैनिक भास्कर ने दिल्ली भूकम्प पर रिपोर्ट में यही वीडियो या इसके स्क्रीनग्रेब का इस्तेमाल किया. इन रिपोर्ट्स में X-यूज़र @mooniesssoobin का ट्वीट शामिल है जिसमें इसे अपने घर का CCTV वीडियो बताया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2, लिंक -3,लिंक-4, लिंक-5)
दैनिक भास्कर के पत्रकार मनीष मिश्रा और शैलेश वर्मा ने भी X पर दिल्ली भूकम्प की घटना बताते हुए ये वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)
नागालैंड स्टेटलाइट चैनल NL टीवी ने अपने इंस्टाग्राम और आनंद बाज़ार पत्रिका के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल्ली भूकम्प का CCTV वीडियो बताते हुए इसे शेयर किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)
फैक्ट चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल CCTV वीडियो में देखा कि तारीख 15/02/2025 और समय 22:48 लिखा है. जबकि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, दिल्ली में भूकम्प 17 फ़रवरी 2025 को सुबह 5:36 पर हुआ था. (आर्काइव लिंक)
हमने वायरल CCTV वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें पाकिस्तान X-यूज़र मुहम्मद अब्दुल्ला हाशमी का एक पोस्ट मिला. 16 फ़रवरी के इस पोस्ट में हैश टैग इस्लामाबाद लिखा है साथ ही उन्होंने इसे अपने घर का वीडियो बताया है.
Just Look at the Blast and Wave it was something else still thinking about it
My Home CCTV video #earthquake #Islamabad pic.twitter.com/vpnTNZyad4— Muhammad Abdullah Hashmi (@PhantomriderxX) February 15, 2025
आगे जांच में हमें 15 फरवरी 2025 की पाकिस्तान यूट्यूब चैनल samaa टीवी की वीडियो रिपोर्ट मिली. खबर के मुताबिक, पाकिस्तान के रावलपिंडी और इस्लामाबाद में 15 फरवरी 2025 को रात 10 बजकर 48 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
कुल मिलाकर, 15 फ़रवरी को पाकिस्तान में आये भूकंप का CCTV फ़ुटेज दिल्ली का बताकर शेयर किया गया और मीडिया ने भी इसे बिना वेरीफ़ाय किये आगे बढ़ाने का काम किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.