तमिलनाडु की वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैम्पस के कुछ वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे हैं. वीडियोज़ में कुछ लोग बंदूकों के साथ गाड़ी में सवार होकर कैम्पस में घुसते हैं. वहीं कुछ लोग यहाँ-वहाँ भागते हुए नज़र आ रहे हैं. दावा है कि इस इंस्टीट्यूट में आतंकवादियों का हमला हुआ है.
Wtf is happening at VIT Vellore??
They literally have guns and all.
A place to learn, a chance to grow. #VIT #Vellore #VITVellore #VITIAN pic.twitter.com/7sUcg24ykf
— yash (@yashg_tweets) March 3, 2025
और भी कई यूज़र्स ने लिखा है कि कैंपस में आतंकी हमला हुआ है.
terrorist attack in campus before gta 6 pic.twitter.com/gXWubOb7Tl
— vascoDgama (@louiscanfixme) March 2, 2025
फ़ेसबुक पर भी ये वीडियो आतंकी हमले का बताते हुए पोस्ट किया गया है.
क्या है सच्चाई?
कथित वीडियोज़ की हकीकत जानने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने गूगल पर ‘VIT Vellore attack’ की-वर्ड्स के साथ सर्च किया. हमें द हिन्दू की 2 मार्च 2025 की एक रिपोर्ट मिली. इस आर्टिकल में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनग्रेब भी है. वीडियो के संदर्भ में मीडिया आउट्लेट ने बताया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने VIT के कैम्पस में 2 मार्च को एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया था.
द हिन्दू को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक एन. मथिवनन ने बताया कि एनएसजी के साथ तमिलनाडु पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स कमांडो और ज़िला पुलिस ने 3 घंटे की मॉक ड्रिल का आयोजन किया था. ये मॉक ड्रिल सिल्वर जुबली टॉवर बिल्डिंग में 3 बजे के आसपास की गई थी.
वेल्लोर फोर्ट सिटी नामक एक यूट्यूब चैनल ने भी मॉक ड्रिल का वीडियो NSG कमांडो की ट्रैनिंग का बताते हुए पोस्ट किया.
यानी, VIT कैंम्पस में बंदूक लेकर घुसे कुछ लोग कोई आतंकी नहीं बल्कि कमांडो थे जो मॉक ड्रिल करने पहुंचे थे.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.