12 मई 2025 को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट कर बताया कि उनके राज्य में देशद्रोह के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यानी 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद से असम राज्य में अब तक कुल 56 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पुलिसकर्मी कुछ लोगों पर लाठीचार्ज करते दिखते हैं. और लोग गिरते पड़ते भागते हुए नज़र आते हैं. इस वीडियो को यूज़र्स शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि असम पुलिस पाकिस्तान का समर्थन करने वाले बांग्लादेशियों को सबक सीखा रही हैं.

बीजेपी समर्थक X-यूज़र दिलीप धनराज गुप्ता ने वीडियो को शेयर कर बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ बताते हुए कटाक्ष कर लिखा, “असम पुलिस पाकिस्तान समर्थक बांग्लादेशियों की सेवा कर रही है.” (आर्काइव लिंक)

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा फ़ॉलो किया जाने वाला हैंडल @VoiceOfAxom और X-हैंडल @SaffronSunanda को कई मौकों पर साम्प्रदायिक नफ़रत व गलत जानकारी शेयर करते हुए पाया गया है. इन्होंने भी हाल ही में असम का वीडियो बताते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)

This slideshow requires JavaScript.

X-यूज़र के.वी. अय्यर भारत और चंदन सिंह समेत कई यूज़र्स ने भी ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक-1, लिंक-2)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा. हमने पाया कि वीडियो में दिखे रहे दोनों बाइक पर ‘WB’ यानी ‘वेस्ट बंगाल’ से शुरू होने वाले नंबर प्लेट हैं.

 

आगे वीडियो में हरे रंग के मकान पर बंगाली में ‘गोपालपुर सत्संग क्लब’ लिखा हुआ है. गोपालपुर भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के नदिया ज़िले में स्थित एक नगर है. शायद ये घटना गोपालपुर, पश्चिम बंगाल की है.

हमने वीडियो के कुछ फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यही वीडियो 8 सितंबर 2020 को कोकबोरोक मेम्स नामक फ़ेसबुक पेज पर अपलोडेड मिला. हालांकि, वीडियो के साथ कोई विशेष जानकारी नहीं है कि आखिर क्या मामला था.

 

Wansa rok bujakmani…
Miya 🤣
Swi kobor parawo…

Posted by Kokborok memes on Monday 7 September 2020

 

यही वीडियो 2021 में यूट्यूब चैनल Sayem Nabatati पर “लॉकडाउन के दौरान पुलिस के पीछा करने” का दावा करते हुए शेयर किया गया है. गौर करें कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों ने मास्क पहन रखे हैं.

ऑल्ट न्यूज़ ये सत्यापित नहीं कर पाया कि ये वीडियो किस घटना से संबंधित है लेकिन सोशल मीडिया पर ये 8 सितंबर 2020 से मौजूद है. और जांच में सामने आया कि ये पश्चिम बंगाल के गोपालपुर की घटना हो सकती है.

यानी, यूज़र्स करीब 5 साल पुराना वीडियो असम का बताते हुए भ्रामक दावा कर रहे हैं कि असम पुलिस ने पाकिस्तानी समर्थकों को पीटा.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: