सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ लोग एक इमारत की दीवार फांदते हुए दिखते हैं. यूज़र्स का दावा है कि वीडियो तेलंगाना का है और इसमें साफ तौर पर मुसलमानों को ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए हिंदू घरों में जबरन घुसते हुए देखा जा सकता है. X हैन्डल ‘@hindugj’ ने इसी दावे के साथ ये वीडियो ट्वीट किया और लिखा, “अपनी सुरक्षा स्वयंम करो वर्ना कश्मीर जैसे हालात हो जाएंगे, कोइ नेता, मीडिया तुम्हें बचाने नहीं आएगी जैसे कश्मीर में हिन्दुओं को कोई बचाने नहीं गया.” (आर्काइव लिंक)

वेरिफ़ाईड X हैन्डल ‘@IRinitiPandey’ ने भी इसी दावे के साथ वीडियो ट्वीट किया. ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस ट्वीट को करीब 31 हज़ार बार देखा गया है. (आर्काइव)

कई लोगों ने इसी दावे के साथ ये वीडियो X (ट्विटर) पर पोस्ट किया. (आर्काइव्स – लिंक 1लिंक 2लिंक 3लिंक 4, लिंक 5)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर, ऑल्ट न्यूज़ को अगस्त 2022 की पाकिस्तान की एक घटना के बारे में कई न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं.

NDTV की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि वायरल वीडियो में भीड़ 21 अगस्त, 2022 को पाकिस्तान के हैदराबाद शहर में एक सफाई कर्मचारी अशोक कुमार को पकड़ने के लिए एक बहुमंजिला इमारत पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी जिस पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था. रिपोर्ट में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अशोक कुमार पर एक धार्मिक किताब के पन्ने को जलाने का आरोप था. हालांकि, ये आरोप झूठा साबित हुआ. NDTV की रिपोर्ट में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनग्रेब भी हैं.

फ़र्स्टपोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, अशोक कुमार मरने से बाल-बाल बच गए. क्यूंकी गुस्साई भीड़ उनके अपार्टमेंट की इमारत के आसपास उन्हें पीट-पीट कर मार डालने के लिए इकट्ठा हुई थी. हालांकि, पुलिस भीड़ को तितर-बितर करने और अशोक कुमार को गिरफ़्तार करने में कामयाब रही. एक सफाईकर्मी अशोक कुमार पर एक मुस्लिम दुकानदार के साथ विवाद के बाद कुरान का अपमान करने का झूठा आरोप लगाया गया था. ANI ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि एक मुस्लिम महिला ने कुरान को जलाया था.

पाकिस्तानी पत्रकार मुबाशिर जैदी ने पुलिसकर्मियों का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वो प्रदर्शनकारी भीड़ को तितर-बितर कर रहे थे जो पुलिस से अशोक कुमार को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे.

कुल मिलाकर, ये कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तेलांगना का नहीं बल्कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद शहर का एक पुराना वीडियो है. 2022 के वीडियो में भीड़, अशोक कुमार नामक हिंदू व्यक्ति की इमारत पर चढ़ती है जिस पर कुरान के पन्ने जलाने का झूठा आरोप लगाया गया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Student of Economics at Presidency University. Interested in misinformation.