कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की दुखद मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया. 6-7 मई के अहले सुबह बीच भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ को अंज़ाम दिया, जिसमें पाकिस्तानी क्षेत्र में स्थित नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया. इसके बाद, सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव से जोड़कर कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कर रहे हैं.
हनुमान नाम के यूजर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान ने अमृतसर में सैन्य अड्डे पर हमला किया जिसमें
कई लोगों के हताहत होने की खबर है, कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. (आर्काइव लिंक)
Pakistan strikes military base in Amritsar.
Numerous casualties reported, with several critically injured.#IndiaPakistanWar#OperationSindoor #Pakistani pic.twitter.com/bQW0WgQRYH— HANUMAN (@Hanuman231) May 7, 2025
एक पाकिस्तानी यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए इसे भारत के अमृतसर मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान का हमला बताया. (आर्काइव लिंक)
वॉयस ऑफ़ इंडिया नाम के यूज़र ने भी वीडियो ट्वीट करते हुए ऐसा ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
भाजपा नेता शौर्य मिश्रा, द जयपुर डायलॉग्स समेत कई यूज़र्स ने इसे भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला बताकर भी शेयर किया है.
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो का रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ये वीडियो चिली मीडिया आउटलेट द्वारा 4 फरवरी 2024 को अपलोड किया हुआ मिला. इसके कैप्शन में लिखा है कि ये वीडियो चिली के वालपाराइसो क्षेत्र में लगी आग का है. इससे इतना तो साफ है कि ये वीडियो कम-से-कम एक साल पुराना है और इसका भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे हालिया तनाव से कोई संबंध नहीं है.
🔴 INCENDIO REGIÓN DE VALPARAÍSO
Achupallas, Viñs del Mar
📳 @accionciudadanachile https://t.co/bwYi8DgRuJ#instagood #IncendiosForestales #IncendiosIntencionales pic.twitter.com/xBHpYrwUqG— Acción Ciudadana Chile (@chile_accion) February 4, 2024
@WallStreetApes नाम के अकाउंट ने 1 मार्च 2024 को ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था कि ये टेक्सस में लगी आग का दृश्य है.
NEW Resident Video Of The Texas Fires Posted
Texas Resident Said “Evacuating terrible to see how the houses of neighbors and friends burn down more painful is to see the scorched animals running away. May god help us.”
American Is Crying While Filming This Texas Fire Footage pic.twitter.com/p9G2dT2PmM
— Wall Street Apes (@WallStreetApes) March 1, 2024
ईरान की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी IRNA ने 14 अप्रैल 2024 को अपने एक आर्टिकल में इस वीडियो का इस्तेमाल करते हुए दावा किया कि ये दक्षिणी इजरायल के नेगेव सेक्टर पर ईरानी मिसाइलों के हमले का दृश्य है.
ऑल्ट न्यूज़ इस वीडियो का तीनों में से किसी घटना के होने की पुष्टि नहीं करता लेकिन इस जांच में हमने पाया कि वायरल वीडियो कम-से-कम एक साल पहले से ऑनलाइन मौजूद है इसलिए इसका हाल में भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव से कोई संबंध नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.