7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ किया. इसके चंद घंटों बाद, (जहां भारत के खिलाफ हमले की योजना बनाई जा रही थी) सोशल मीडिया पर अनवेरिफ़ाईड विजुअल्स की एक सीरिज़ वायरल हो गई. इनमें भारतीय न्यूज़ आउटलेट रिपब्लिक का एक कथित वीडियो भी शामिल है. क्लिप के ऑडियो से पता चलता है कि पाकिस्तान ने एक भारतीय लड़ाकू विमान को मार गिराया.

मौजूदा ऑपरेशन 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद हुआ है जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. 7 मई के शुरुआती घंटों में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू-कश्मीर में 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे वाले स्थलों पर हमले किए जिसमें सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले संगठनों को निशाना बनाया गया. 

द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जिन आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया, वो कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा (LET), जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन सहित अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े हुए हैं. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया और भारत “मापा हुआ और गैर-तनावपूर्ण” दृष्टिकोण अपनाया गया.

हालांकि, हमले के तुरंत बाद, द हिंदू ने रिपोर्ट किया, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में पुंछ और राजौरी में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास आगे के गांवों पर भारी मोर्टार गोलाबारी की.

इस बीच, कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने रिपब्लिक का वीडियो शेयर किया जिसमें वायु सेना के कुछ कर्मियों के साथ एक दुर्घटनाग्रस्त विमान है. ऑडियो में कहा गया है: “भारतीय जगुआर फ़ाइटर जेट को मार गिराया है. भारतीय जेट को पाकिस्तान पर हमले के परिणामस्वरूप नीचे लाया गया है.. ब्रेकिंग न्यूज़ भारत ने पाकिस्तान पर हमले में अपना जगुआर जेट खो दिया है. पाकिस्तानी जेट अपने  हवाई क्षेत्र में संचालन करते समय भारतीय जगुआर जेट को मार गिराया. भारत ने पाकिस्तान में तीन स्थानों को लक्षित करके अपने जेट से मिसाइल हमले किए थे. हालांकि, सभी जेट सफलतापूर्वक भागने में सक्षम नहीं थे…”

X यूज़र डॉ. शमा जुनेजो (@Shamajunejo) ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि भारतीय मीडिया भी ये शेयर कर रहा है कि पाकिस्तान ने एक भारतीय विमान को मार गिराया. इस व्यक्ति ने बताया, “जैसा कि मैंने लिखा, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया आत्मरक्षा में सटीक और आनुपातिक होगी.” इस आर्टिकल के लिखे जाने तक, उनकी पोस्ट को लगभग 9 लाख 50 हज़ार बार देखा गया था. (आर्काइव)

एक X यूज़र डिफ़ेंस इंटेलिजेंस (@DI313_) ने भी कथित वीडियो रिपोर्ट शेयर करते हुए दावा किया कि पाकिस्तानी बलों द्वारा भारतीय विमान को गिराए जाने की ख़बर की पुष्टि भारतीय मीडिया ने की थी. (आर्काइव)

X अकाउंट, डिफ़ेंस पाकिस्तान (@Defence_PK99) ने भी रिपब्लिक की क्लिप शेयर करते हुए दावा किया, “…भारतीय मीडिया ने पाकिस्तान वायु सेना (PAF) द्वारा जगुआर को मार गिराने की पुष्टि की. अब तक, PAF ने पांच भारतीय जेट को मार गिराए हैं.” (आर्काइव)

कई X यूज़र्स ने रिपब्लिक की कथित वीडियो रिपोर्ट को बढ़ावा दिया. उनके हैंडलनेम्स, बायो डिस्क्रिप्शन, उनके द्वारा शेयर किए गए  कंटेंट और इस्तेमाल किए गए हैशटैग के आधार पर, ये अकाउंट्स ऑनलाइन पाकिस्तान समर्थक नेरेटिव को बढ़ावा दे रहे थे. (आर्काइव- 1, 234)

This slideshow requires JavaScript.

ये वीडियो यूट्यूब पर भी पाकिस्तान द्वारा भारतीय जगुआर जेट को मार गिराने के हालिया विज़ुअल्स के रूप में वायरल है. इसके लिंक यहां, यहां, यहां और यहां हैं.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

एक फ़्रेम में इस कथित रिपब्लिक वीडियो कवरेज में दो अलग-अलग विज़ुअल्स देखे जा सकते हैं. दाईं ओर एक दुर्घटनाग्रस्त फ़ाइटर जेट है, जबकि बाईं ओर कुछ दूरी पर कुछ जलता हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो में बायीं ओर पानी छिड़कने के भी विज़ुअल्स हैं.

This slideshow requires JavaScript.

हमने गूगल पर इन विज़ुअल्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 8 अप्रैल, 2025 की द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट मिली जिसका टाइटल था, “जामनगर IAF जगुआर क्रैश में पायलट मनीष कुमार सिंह की रीढ़ की हड्डी में कोई चोट नहीं: पुणे सैन्य अस्पताल के डॉक्टर.” ये रिपोर्ट ग्रुप कैप्टन  मनीष कुमार सिंह के बारे में थी जो 2 अप्रैल को जामनगर में IAF फ़ाइटर जेट दुर्घटना में बच गए थे. इस बीच, उनके सह-पायलट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की इस घटना में मौत हो गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि मनीष सिंह के दाहिने पैर में एक मिश्रित फ्रैक्चर और मामूली जलन का इलाज किया जा रहा था और डॉक्टरों ने रीढ़ की हड्डी की चोट से इनकार किया था.

जैसा कि आगे स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है, आर्टिकल में मौजूद तस्वीर वही है जो वायरल रिपब्लिक क्लिप में है.

न्यूज़ आउटलेट ABP ने भी दुर्घटना पर 4 अप्रैल की रिपोर्ट में इसी तस्वीर का इस्तेमाल किया था. यहां, तस्वीर का क्रेडिट प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया को दिया गया.

इसे ध्यान में रखते हुए, हमने सर्च करने की कोशिश की जिससे हमें जामनगर IAF जेट दुर्घटना पर रिपब्लिक की कवरेज मिली जिसमें उन्होंने हाल में वायरल विज़ुअल्स शेयर किये थे. दुर्घटना के एक दिन बाद 3 अप्रैल के इस वीडियो में भी हाल में वायरल वीडियो के जैसे ही आग के दृश्य हैं. 

आगे ऑल्ट न्यूज़ ने स्क्रीनशॉट्स एड किये हैं:

This slideshow requires JavaScript.

अप्रैल में जामनगर लड़ाकू विमान दुर्घटना पर टाइम्स नाउ की एक वीडियो रिपोर्ट में भी वही वायरल क्लिप हैं.

पानी छिड़कने के दृश्य, जैसा कि वायरल वीडियो में भी है, पिछले महीने जामनगर दुर्घटना पर मीडिया आउटलेट Wion की रिपोर्ट में भी साफ तौर पर दिख रहा था.

ये सुनिश्चित करने के लिए कि भारतीय सैन्य अभियान शुरू होने के बाद शेयर किया जा रहा रिपब्लिक फ़ुटेज एडिट किया गया था, हमने पिछले कुछ दिनों में चैनल के कवरेज को देखा. 2 मई की रिपब्लिक वीडियो रिपोर्ट में वही टेक्स्ट या टिकर थे जो अब वायरल क्लिप में दिख रहे थे, लेकिन न्यूज़ आउटलेट जो विजुअल्स या स्टोरी पेश की थी वो वायरल वीडियो से अलग थी. आगे हमने दोनों को कंपेर किया है. इससे मालूम होता है कि झूठे दावों को सही दिखाने के लिए न्यूज़ चैनल के वीडियो रिपोर्ट को असंबंधित विजुअल्स के साथ एडिट किया गया था.

This slideshow requires JavaScript.

कुल मिलाकर, भारतीय न्यूज़ चैनल रिपब्लिक के एक वीडियो को 2 अप्रैल, 2025 को जामनगर IAF जेट दुर्घटना के असंबंधित विज़ुअल्स के साथ एडिट किया गया था, ताकि फ़र्जी दावा किया जा सके कि 7 मई, 2025 को भारत द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर की जवाबी कार्रवाई के रूप में पाकिस्तान ने भारतीय वायु सेना के विमान को मार गिराया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

About the Author

Student of Economics at Presidency University. Interested in misinformation.