पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आंतकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया और जवाबी कारवाई की. 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस ऑपरेशन के बाद से भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स ने कई पुराने फोटो, वीडियो और विज़ुअल्स ‘ऑपरेशन’ सिंदूर के बताकर शेयर किये.
पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पाकिस्तानी जेट को मार गिराने के दावे से वीडियो गेम की क्लिप शेयर
ऐसा ही एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया कि ये भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का वीडियो है. वीडियो में भीषण आग दिख रही है. वेरिफ़ाइड X-हैंडल ‘@as__singh‘ ने हैशटैग पूंछ और ऑपरेशन सिंदूर के साथ सियालकोट का बताते हुए ये वीडियो पोस्ट किया. (आर्काइव लिंक)
जय माँ भवानी 🚩
📢 🚨 Multiple strike in Sialkot, Pakistan. Jai Hind #Poonch #operation_sindoor On🇮🇳🔥 pic.twitter.com/eweZXW4sCe— Carpediem ☺️ (@as__singh) May 7, 2025
वेरिफ़ाइड X-हैंडल ‘राष्ट्र रक्षक’ ने भी ये क्लिप ‘सियालकोट से लाइव वीडियो’ बताते हुए पोस्ट की और लिखा कि ‘भारतीय हवाई हमलों से पाकिस्तान जल रहा है’. (आर्काइव लिंक)
Live Video From Sialkot 💥🔥
2nd Night of Indian Airstrikes
Pakistan is Burning 🔥🔥
Jai Hind 🇮🇳
From Sialkot Sky 🔥#sialkot pic.twitter.com/fOhrmB70AH— राष्ट्र रक्षक (@RashtraRakshaka) May 7, 2025
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये वीडियो 22 अगस्त 2024 को इंडोनेशिया के यूट्यूब चैनल ‘Sangatta Info‘ पर मिला. इसमें ब्रेकिंग न्यूज़ बताते हुए जानकारी दी गई कि कुटिम के संगकुलिरंग मार्केट में भीषण आग लग गई. (आर्काइव लिंक)
इंडोनेशिया के मीडिया आउट्लेट ‘KABARINTENS.COM‘ ने रिपोर्ट में वीडियो का स्क्रीनग्रैब पब्लिश किया है. और जानकारी दी है कि बिनिउ ईलीयर बेनुआ बारूइलिर गांव के संगकुलिरंग मार्केट लोकेशन में 22 अगस्त 2024 कोआग लग गई थी.
Tribun Kaltim Official के वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, कुटिम बीपीबीडी के प्रमुख मुह. इदरीस स्याम ने 22 अगस्त 2024 को बताया कि संगकुलिरंग मार्केट में लगी आग 4.5 घंटे की मेहनत के बाद बुझाई गई.
यानी, वायरल वीडियो भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान हमले का नहीं बल्कि 9 महीने पहले इंडोनेशिया के बिनिउ ईलीयर गांव के संगकुलिरंग मार्केट लोकेशन में लगी आग का है.
साथ ही वायरल वीडियो के साथ शेयर की गई एक लड़ाकू विमान की तस्वीर भी पुरानी है और इसका ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई संबंध नहीं हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.