22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में मौजूद बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स आतंकवादियों पर कड़ी कारवाई की मांग करते दिखें. कुछ यूज़र्स ने पाकिस्तान के साथ युद्ध करने की मांग भी कर दी. ऐसे में 29 अप्रैल को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जाने लगा. वीडियो में एक ढांचे में आग लगी है जो शायद कोई एयरक्राफ़्ट है. ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान आर्मी ने आज़ाद कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर एक भारतीय राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया. कई पाकिस्तानी यूज़र्स ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं.
पाकिस्तानी पत्रकार खिज़र हयात अब्बासी ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है. उनके इस पोस्ट को 1 लाख 85 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. (आर्काइव लिंक)
Reports suggest that Pakistan has shot down an Indian Rafale fighter jet along the Line of Control (LoC) in the Poonch sector of Azad Kashmir. pic.twitter.com/P2Fl5cKLs2
— Khizar Hayat Abbasi (@Khizar333) April 29, 2025
X हैन्डल ‘GHQ 111 Brigade’ ने ये वीडियो पोस्ट किया. ये फ़ैक्ट-चेक आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 1 लाख 30 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया है. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
پاک فوج نے LOC پونچھ سیکٹر میں بھارتی طیارے رافیل کے پرخچے اُڑا دئیے ہیں الحمدﷲ ✈️ 🔥🦾
مودی جو دو چار جہاز بچے ہیں وہ بچا لے کیوں تباہ کروانے ہیں 😂
حافظ صاحب نسن نہیں دینا ❌ تن کے رکھو شاباش 🦾 pic.twitter.com/pa51iFd5i8— GHQ 111 Brigade™️ (@Move111Forward) April 29, 2025
सवाघोषित रिसर्चर और इतिहासकार रुमेल मेमन ने भी ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट की. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Reports suggest that Pakistan has shot down an Indian Rafale fighter jet along the Line of Control (LoC) in the Poonch sector of Azad Kashmir.pic.twitter.com/JI5PqlF3dm
— Rumail Memon (@RumailrMemon) April 29, 2025
और भी कई यूज़र्स ने ये वीडियो इसी दावे के साथ पोस्ट किया है.
यही वीडियो भारतीय यूज़र्स भी शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि भारतीय वायु सेना ने आधी रात को पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया.
Midnight Strike: Indian Air Force Shoots Down Pakistani F-16 Fighter Jet!#IndiaPakistan #Kashmir #PahalgamTerroristAttack #Balochistan #BLA pic.twitter.com/I4TiiIu4Ly
— PKMKB Forever (@krishnakamal077) April 29, 2025
फ़ैक्ट-चेक
इन वायरल पोस्ट्स पर कमेन्ट करते हुए कई यूज़र्स (लिंक 1, लिंक 2) ने बताया है कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय राफेल फाइटर जेट को मार गिराने के दावे से शेयर हो रहा वीडियो असल में पुराना है. हमने देखा कि इंडिया टीवी से जुड़े पत्रकार मनीष प्रसाद ने 4 जून 2024 को ये वीडियो पोस्ट किया था. और कैप्शन में वीडियो को लेकर जानकारी दी थी कि नासिक के निषाद तालुके के शिरसगांव में वायुसेना लड़ाकू विमान Su30 MKI दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट और सह पायलट, सुरक्षित बाहर निकल गए थे. इस दुर्घटना के लिए जांच के आदेश दिए गए थे.
Bad News coming in from #Nashik. Airforce #Fighter Aircraft #Su30 MKI crashed at Shirasgaon in Nishad taluka. Pilot & Co Pilot ejected Safely. Right now it is with #HAL for overhauling. It was on training sortie. Enquiry ordered. @IAF_MCC @HALHQBLR #IAF pic.twitter.com/soeCFO0JzS
— Manish Prasad (@manishindiatv) June 4, 2024
हमें 4 जून 2024 की कडक न्यूज़ की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है, “Maharashtra के Nasik में Indian Airforce का Sukhoi Su-30MKI Jet Crash हो गया है. Sukhoi 30 Crash होकर खेत में गिरा है, जिसके बाद विमान में आग लग गई.”
फर्स्टपोस्ट ने भी यही खबर दी थी.
कुल मिलाकर, पाकिस्तानी और भारतीय यूज़र्स का दावा ग़लत है. फाइटर जेट को मार गिराए जाने के दावे के साथ जो वीडियो वायरल है वो दरअसल जून 2024 में नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हुए Su-30MK जेट है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.