कश्मीर में 22 अप्रैल 2025 को अत्याधुनिक हथियार से लैस आतंकियों ने पहलगाम में एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल पर आतंकी हमला किया जिसमें विदेशी सैलानी समेत करीब 26 लोगों की मौत हो गई. हमले के चश्मदीदों ने बताया कि आतंकवादियों ने लोगों की हत्या से पहले उनका धर्म पूछा, उसके बाद उनकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर मृतकों और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं. इसी बीच कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कई लोग एक पहाड़ से घिरी एक घाटी में ज़मीन पर बेसुध पड़े हैं.
तस्वीर 1
संजय दीक्षित द्वारा संचालित जयपुर डायलॉग्स ने वायरल तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इस देश में रहने के लिए हिंदुओं को यही कीमत चुकानी पड़ती है. (आर्काइव लिंक)
तस्वीर 2
राइट विंग इनफ़्लूएन्सर और इयरशॉट के फाउंडर अभिजीत मजूमदार ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि यहाँ धर्मनिरपेक्षता की लाश पड़ी है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कई लोग पहाड़ी इलाके के एक मैदान में ज़मीन पर पड़े हैं और वहाँ से धुआँ उठ रहा है. (आर्काइव लिंक) इस तस्वीर का इस्तेमाल फ्री प्रेस जर्नल ने भी एक रिपोर्ट में किया है.
तस्वीर 3
भीम सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिजेंद्र भारतीय ने एक अन्य तस्वीर ट्वीट करते इसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जोड़कर शेयर किया. इसमें एक शख्स ज़मीन पर बेसुध पड़ा है और उसके आस पास बंदूक लिए कुछ लोग दिख रहे हैं.
इसी प्रकार कई अन्य यूज़र्स ने इन तस्वीरों को इसी दावे के साथ शेयर किया. इनमें दक्षिणपंथी वकील गिरीश भारद्वाज, भाजयुमो असम के सोशल मीडिया सह प्रभारी शशांक चक्रवर्ती, दक्षिणपंथी हैंडल @BattaKashmiri, अक्सर अंतर्राष्ट्रीय ईवेंट से जुड़ी गलत जानकारी फैलाने वाले अकाउंट Visegrad, अभिजात मिश्रा, भाजयुमो उत्तर प्रदेश के महामंत्री वरून कुमार गोयल, आदि शामिल हैं.
फ़ैक्ट-चेक
हमने बारी बारी से वायरल तस्वीरों को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इनमें से किसी तस्वीर का श्रोत बताया गया हो या कोई आधिकारिक रिपोर्ट में इसे मेंशन किया गया हो या हमले के चश्मदीदों ने इसे शेयर किया हो.
तस्वीर 1
हमने वायरल तस्वीर को गौर से देखा तो इसमें टोपी पहने शख्स के पीछे बैठे शख्स का चेहरा विकृत है और असल घटना की सामने आई कई तस्वीरों और वीडियोज़ के लोकेशन से ये मेल नहीं खाता है. इसके अलावा हमने पाया कि तस्वीर के कोने में Meta AI का वाटरमार्क है, जो साफ संकेत देता है कि इसे आर्टिफिशियल् इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.
तस्वीर 2
आतंकी घटना की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं जो भयावह हैं, लेकिन वायरल तस्वीर में जिस तरह धुआँ उठ रहा है और लोगों ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ है, ऐसी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया तो पाया कि ये इसे क्रॉप किया गया है. हमें सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स द्वारा इस तस्वीर का एक अनक्रॉपड् वर्जन मिला जिसके कोने में Meta AI का वाटरमार्क है. यानी, इसे भी आर्टिफिशियल् इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है.
तस्वीर 3
ये तस्वीर भी हमें किसी आधिकारिक श्रोत द्वारा शेयर की हुई नहीं मिली. हमने इसे गौर से देखा तो पाया कि ऐसी अन्य वायरल तस्वीरों की तरह इसके कोने में भी Meta AI का वाटरमार्क लगा है, जिसका मतलब है इसे भी आर्टिफिशियल् इंटेलिजेंस की मदद से ही बनाया गया है.
कुल मिलाकर, कई यूज़र्स ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बताकर आर्टिफिशियल् इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई तस्वीरें शेयर की.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.