22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर घातक आतंकी हमला हुआ जिसमें 26 लोग मारे गए. ज़िंदा बचे लोगों के अनुसार, सेना की वर्दी में तीन से चार लोग दोपहर करीब 2 बजे घने जंगलों से निकले और ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर इस जगह पर मौज-मस्ती कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक छाया समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने इस आतंकवादी हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

बताया जाता है कि आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोली चलाने से पूर्व उनका धर्म पूछा और कलमा पढ़ने को कहा गया. इस घटना के बाद मचे आक्रोश और निंदा के बीच हमलें में जान गवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी की अपने पति के शव के बगल में बैठी कचोट देने वाली तस्वीर वायरल हुई. इसने पूरे देश को शोकमय कर दिया. जम्मू-कश्मीर में हनीमून पर गए इस जोड़े ने 16 अप्रैल को शादी की थी.

इसके बाद विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी का आखिरी वीडियो बताते हुए कई भारतीय मीडिया हाउस, वेबसाट्स और सोशल मीडिया यूज़र्स और कुछ राजनेताओं ने एक वीडियो चलाया. वीडियो में बर्फीले पहाड़ के आगे हरे भरे घास के मैदान में एक कपल डांस कर रहे हैं.

भारतीय मीडिया हाउस एनडीटीवी, न्यूज़ 18,आईबीसी न्यूज़, न्यूज़ 24, टाइम्स नाउ, द प्रेस फ्री जर्नल, लाइव मिंट, टाइम्स बुल और  वन इंडिया तमिल ने नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत से पहले उनकी पत्नी हिमांशी के साथ डांस का आख़िरी वीडियो बताते हुए पहलगाम हमले के बारे में खबरें चलाई.

This slideshow requires JavaScript.

यूट्यूब पर दैनिक जागरण, टीवी9 कन्नड़ और वन इंडिया हिंदी ने भी इस वीडियो अपनी रिपोर्ट्स में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी के डांस का बताया.

This slideshow requires JavaScript.

हरियाणा 24 अपडेट, ज़ी तेलगू न्यूज़, एनटीवी तेलगू ने भी ऐसी ही दावों के साथ वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स के रूप में शेयर कर किया.

This slideshow requires JavaScript.

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह, संगीता बिस्नोई, @iamharunkhan, @ManishMedia9 और पंजाब केसरी के पत्रकार अमनदीप पिलानिया जैसे वेरिफ़ाइड X-यूज़रों ने भी ऐसा ही दावा करते हुए वीडियो शेयर किया.

This slideshow requires JavaScript.

फैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने पाया कि इस वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो क्रिएटर याशिका शर्मा और आशीष सहरावत ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि 19 सेकेंड का वायरल वीडियो उनका है. वीडियो में याशिका ने कहा कि वो ज़िंदा हैं क्योंकि उस दिन वो वहां नहीं थे. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें नहीं पता कि सारे न्यूज़ चैनल्स ने उनका वीडियो ऐसे दावे से शेयर किया और कहा कि मेरे पति विनय हैं. जबकि ये दावे गलत हैं. उन्होंने वीडियो को टेक्निकली मिस्टेक बताया.

आगे, भारतीय मीडिया पर सवाल करते हुए याशिका शर्मा कहती हैं, “मुझें नहीं पता कि ये वीडियो कहां से आया हैं? मुझें नहीं पता इंडिया की ये प्रेस किस तरह से और कैसे चलती हैं? हम सुबह से ही परेशान हो रहें हैं, फोन आ रहे हैं, मैं और मेरा परिवार सभी लोग परेशान हैं, पीड़ित परिवार के शोक के साथ हमारी संवेदना हैं. लेकिन हम ज़िंदा हैं, हम वह नहीं हैं, जरा उनके बारे में सोचों जिनके साथ यह सब हुआ हैं, वे कैसा महसूस करेंगे? घटना उनके साथ हुई हैं और वीडियो में हम हैं, जबकि हम ज़िंदा हैं.” उन्होंने विनती करते हुए कहा कि वीडियो देख ज़िंदा लोग को RIP कह रहें हैं, हम परेशान है कृपया जहां भी ये वीडियो दिखे उसे रिपोर्ट करें.

हमनें याशिका की प्रोफाइल में मौज़ूद कुछ फोटोज़ और वीडियोज़ देखें. इसमें 4 दिन पहले पोस्ट एक रील उसी जगह की है जहां वायरल वीडियो शूट हुआ था.

उनके प्रोफाइल पर शेयर एक फोटो में याशिका शर्मा वही कपड़े पहनें हुई है जो वायरल वीडियो में भी उन्होंने पहनें हैं.

दैनिक भास्कर ने एक न्यूज़ रिपोर्ट में सोशल मीडिया पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के नाम से वायरल इस वीडियो को फ़र्ज़ी बताया. साथ ही विनय के परिवार ने भी इस बात की पुष्टि की.

कुल मिलाकर, भारतीय मीडिया आउटलेट्स ने एक बार फिर बिना वेरिफ़ाई किए याशिका शर्मा और आशीष सहरावत का डांस वीडियो, पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी का आख़िरी वीडियो बताया और भ्रामक दावा किया.

हमनें याशिका से भी बात करने की कोशिश की है जैसे ही उनकी ओर से कुछ और जानकारी मिलती है, हम इस रिपोर्ट को अपडेट करेंगे.

 

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: