पाकिस्तानी प्रॉपगेंडा अकाउंट्स से एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें वर्दी पहने कुछ लोग ज़मीन पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. चारों तरफ आग लगी हुई है. कैमरे से रिकॉर्ड करने वाला शख्स कह रहा है कि सीमा पर अभी गोलाबारी हुई है जिसमें पाकिस्तान ने भारतीय सेना को काफी नुकसान पहुंचाया है. इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना के 20 राज बटालियन के 52 सैनिक शहीद हुए हैं.
पाकिस्तानी प्रॉपगेंडा अकाउंट वार ऐनलिस्ट ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि चिरिकोट के संगर पोस्ट पर पाकिस्तान के हमले का वीडियो भारतीय सेना के व्हाट्सएप पर घूम रहा है. भारत नियंत्रण रेखा पर 52 भारतीय सैनिकों के नुकसान को छुपा रहा है, मारे गए सैनिकों के परिवार भारत सरकार पर दबाव बढ़ा रहे हैं.
पाकिस्तानी प्रॉपगेंडा अकाउंट कॉन्फ्लिक्ट वाच ने भी वायरल वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया.
टर्की के एक मीडिया आउटलेट RTEUrdu ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सैन्य चौकी को नष्ट करने के बाद के दृश्यों को भारतीय सैनिक ने स्वयं अपने कैमरे में कैद किया.
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो में कई ऐसे कई पॉइंट्स हैं जिससे इसपर संदेह पैदा होता है:
- वीडियो में दिख रही कथित चौकी बिल्कुल सुरक्षित है. लेकिन दावा किया गया है कि वहाँ भयंकर गोलाबारी हुई है जिससे आग लगी है. जिस जगह गोलाबारी से आग लगती है, उस स्थान पर गंभीर क्षति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है, इस मामले में ऐसा नहीं है.
- इसके अलावा वीडियो रिकार्ड करने वाले व्यक्ति का लहजा बनावटी और मज़ाकिया प्रतीत होता है जिससे यह एक ड्रामा जैसा लगता है.
- वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि 52 भारतीय सैनिक मारे गए हैं और उनका परिवार सरकार पर दबाव बना रहा है, भारत में अगर ऐसी कोई घटना हुई होती तो ये बेहद महत्वपूर्ण खबर होती.
- भारतीय मीडिया में न तो 52 सैनिकों के शहीद होने की कोई खबर है और ना ही किसी शहीद के परिजन का सरकार पर दबाव बनाते कोई खबर छपी है.
सबसे बेहद ज़रूरी बात कि वीडियो में कथित आर्मी जो वर्दी पहने नज़र आ रही है वो वर्तमान में भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जाता. भारत सरकार ने 2022 में ही भारतीय सेना का ड्रेस अपडेट किया था. न्यूज़ वेबसाइट एशियन लाइट पर 16 जनवरी 2022 को पुराने और नए वर्दी का कम्पेरिजन पब्लिश किया गया था.
भारत की प्रमुख अखबारों में से एक इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 17 जनवरी 2022 को पब्लिश्ड एक रिपोर्ट में सेना की पुरानी और नई वर्दी में अंतर बताया था.
भारत सरकार की फ़ैक्ट-चेकिंग विंग पीआईबी फ़ैक्ट-चेक ने भी इस वीडियो को फ़र्ज़ी और मनगढ़ंत बताते हुए कहा कि भारतीय सेना में “20 राज बटालियन” नामक कोई इकाई नहीं है. यह एक प्रॉपगेंडा अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य लोगों में दहशत पैदा करना और उन्हें गुमराह करना है.
🚨 Staged Video Alert 🚨
Fake video is being circulated by Pakistani handles alleging that an Indian Post was destroyed by the #Pakistani Army
✅ The claim is completely false, and the video is staged
❌ There is no unit called “20 Raj Battalion” in the… pic.twitter.com/959rc9OrTH
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 8, 2025
इससे ये स्पष्ट हो जाता है कि ये वीडियो शहीद हुए सैनिकों का नहीं है. पाकिस्तानी प्रॉपगेंडा अकाउंट्स ने वीडियो चलाते हुए झूठा दावा किया कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय सेना की इकाई पर हुई गोलीबारी में 52 सैनिक शहीद हो गए.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.