दिल्ली में 17 फ़रवरी को सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 4.0 से ज़्यादा आंकी गई. इसी बीच, सोशल मीडिया यूज़र्स सहित मीडिया संगठनों ने दिल्ली भूकंप का भयावह वीडियो बताते हुए पाकिस्तान का CCTV फ़ुटेज बिना वेरिफाई करे चलाया था.

17 फ़रवरी को ही रिपब्लिक वर्ल्ड ने यूट्यूब चैनल पर ‘दिल्ली-एनसीआर भूकंप: निवासियों द्वारा शेयर किये गए पहले वीडियोज़ काफी परेशान करने वाले हैं’, कैप्शन के साथ शॉर्ट वीडियो पब्लिश किया. इस वीडियो में कई अलग-अलग क्लिप्स हैं. उनमें से एक वीडियो में भूकंप के प्रभाव से बाथ टब का पानी बाहर गिर रहा है. (आर्काइव लिंक)

रीडर्स ध्यान दें रिपब्लिक वर्ल्ड, अक्सर कई जगहों पर सांप्रदायिक नफ़रत वाले बयान व झूठ फैलाते हुए पाया गया है.

X-यूज़र ‘@theinformant_x ने दिल्ली में भूकंप के झटके के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के रिपोर्ट के स्क्रीनशॉट के साथ 3 वीडियोज़ शेयर किये. इनमें बाथटब से पानी बाहर आने वाला वीडियो भी शामिल है. (आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने रिपब्लिक वर्ल्ड के शॉर्ट वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें RM Video नामक एक यूट्यूब चैनल में बाथ टब से पानी बाहर आने वाला वीडियो 15 फ़रवरी 2021 को अपलोड किया हुआ मिला. साथ में बताया गया है कि “जापान में भूकंप के दौरान बाथटब के हिलने से पानी बाहर निकलता दिखा”. (आर्काइव लिंक)

इससे साफ होता है कि बाथटब वाला वीडियो कम से कम 4 साल पुराना है और इसका हाल में दिल्ली में आए भूकंप से कोई लेना-देना नहीं है.

आगे, जांच में हमें पंखे वाला वीडियो 20 अगस्त, 2024 को ANI हिन्दी न्यूज़ के X अकाउंट पर मिला.  कैप्शन में लिखा है कि ये जम्मू-कश्मीर में आए 4.9 तीव्रता वाले भूकंप का वीडियो है. (आर्काइव लिंक)

साथ ही भूकंप से झूमर के हिलने वाला वीडियो 7 जनवरी, 2025 को ANI(एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल) ने X पर शेयर कर बताया कि बिहार के शिवहर में भूकंप के झटके महसूस किये गए. और इसकी तीव्रता 7.1 थी. (आर्काइव लिंक)

Tv9 भारतवर्ष ने भी दिल्ली भूकंप पर रिपोर्ट पब्लिश करते हुए झूमर वाले वीडियो का स्क्रीनग्रेब बिहार में आए भूकंप का बताते हुए इस्तेमाल किया था. (आर्काइव लिंक)

कुल मिलाकर, रिपब्लिक वर्ल्ड ने दिल्ली भूकम्प की घटना से जोड़ते हुए पुराने भूकंप की घटना का वीडियो शेयर किया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: