7 मई, 2025 के शुरुआती घंटों में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिन्दूर शुरू करने के बाद, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में भारत द्वारा हमले के अनवेरिफ़ाईड दावे सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने लगे. इस संदर्भ में सोशल मीडिया पर रात के समय एक इमारत के जलने की तस्वीर वायरल है.

पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के 2 हफ़्ते बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और POK में आतंकवादी बुनियादी ढांचे वाले नौ जगहों पर हमला किया जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई को “केंद्रित, मापी हुई और गैर-तनावपूर्ण” बताया जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया.

राईटविंग प्रॉपगेंडा आउटलेट ‘@JaipurDialogues’, (जो नियमित तौर पर ग़लत सूचना और प्रॉपगेंडा को बढ़ाता है) ने तस्वीर को इस कैप्शन के साथ ट्वीट किया, “सियालकोट में सूर्योदय.” (आर्काइव)

वेरिफ़ाईड हैंडल ‘@GlobalUpdates24’ ने तस्वीर को ‘सियालकोट में हमले’ से जोड़ते हुए ट्वीट किया. (आर्काइव)

कई लोगों ने वायरल तस्वीर को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया और इसे ‘सियालकोट में हमले’ से जोड़ा. (आर्काइव- 123)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

सियालकोट में कथित हमलों से संबंधित दावों के साथ दो तस्वीरें शेयर की जा रही हैं.

पहली तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि जून 2021 की कई रिपोर्ट्स में उसी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. अल जज़ीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इज़रायली लड़ाकू विमानों ने ग़ाज़ा पट्टी पर हवाई हमलों की एक सीरिज शुरू की थी, उस दौरान, पिछले महीने के 11-दिवसीय युद्ध के अस्थिर युद्धविराम के खत्म होने के बाद ये दूसरी बार था. कथित तौर पर मिसाइलों ने ग़ाज़ा शहर के उत्तर पश्चिम और घिरे क्षेत्र में बेत लाहिया के उत्तर में सशस्त्र समूहों से संबंधित कई साइटों पर हमला किया. रिपोर्ट में पहली वायरल तस्वीर शामिल की गई जिसका क्रेडिट AFP के फ़िलिस्तीनी फ़ोटोग्राफर महमूद हम्स को दिया गया.

महमूद हम्स ने खुद यही तस्वीर 16 जून, 2021 को अपने फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर पोस्ट की थी.

#Explosions light-up the night sky above buildings in #Gaza City as #Israeli forces shell the #Palestinian enclave, early on June 16, 2021. (#Photo by MAHMUD HAMS / AFP)

Posted by Mahmud Hams on Wednesday 16 June 2021

दूसरी तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 16 मई 2021 का द सन का एक आर्टिकल मिला जिसमें यही तस्वीर थी. ये तस्वीरें इज़रायल और फ़िलिस्तीन के बीच 11 दिनों के युद्ध के दौरान ली गई थीं. इस दौरान दर्जनों हमले किए गए थे. इस तस्वीर का टाइटल है, “अंडालस टॉवर में आग लग गई क्योंकि ये ग़ाज़ा में इजरायली हवाई हमले से नष्ट हो गया” और इसका क्रेडिट AFP को भी दिया गया है.

हमें ये तस्वीर गेट्टी इमेजिज़ पर भी मिली जिसे फ़िलिस्तीनी फ़ोटोग्राफ़र मोहम्मद अबेद ने खींचा था. कैप्शन के मुताबिक, तस्वीर 16 मई, 2021 को फ़िलिस्तीनी हमास आंदोलन द्वारा नियंत्रित ग़ाज़ा शहर में कई ठिकानों पर इज़रायली हवाई हमलों के बाद आग से निकलता धुआं दिखाती है.

कुल मिलाकर, 2021 में इज़राइल-फ़िलिस्तीन संघर्ष की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर की जा रही हैं कि ये भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान के सियालकोट पर हमले की हैं.

ये भी पढ़ें: अप्रैल के युद्धग्रस्त ग़ाज़ा का वीडियो पाकिस्तान में ऑपरेशन सिन्दूर के परिणाम के रूप में शेयर किया गया.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged:
About the Author

Student of Economics at Presidency University. Interested in misinformation.