नोट: वायरल तस्वीरें विचलित करने वाली हैं जिसे ध्यान में रखकर ऑल्ट न्यूज़ ने इन्हें ब्लर किया है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर वायरल है जिसमें उसका पैर ज़ख़्मी दिख रहा है. यूज़र्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक दलित दरोगा ने ब्रह्मभोज आयोजित करने पर एक ब्राह्मण परिवार पर क्रूरता की हदें पार कर दी. मेसेज में कथित रूप से कहा गया कि दलित दरोगा ने राम राम बोलने पर मुहं में जूता डाला और कहा की राम राम नहीं जय भीम बोल. वहीं साथ में ये बताया गया कि दरोगा का नाम रमेश कुमार है और उसकी पोस्टिंग गाजीपुर के नूरपुर स्थित हालत थाने में है. वायरल टेक्स्ट में कई ऐसे आरोप लगाए गए हैं और दरोगा द्वारा ब्राह्मण परिवार पर अत्याचार के दावे किये गए हैं.

X-यूज़र ‘दी हिंदू सेना ने दरोगा को जातिवादी बताते हुए ऐसे ही क्लैम के साथ तस्वीर पोस्ट की. (आर्काइव लिंक)

X-यूज़र ‘यति रविंद्रानन्द सरस्वती’ ने भी ये तस्वीर ट्वीट की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को टैग करते हुए इस मामले में कारवाई करने की मांग की. (आर्काइव लिंक

फ़ेसबूक पेज ‘साधना पाण्डेय ने भी ऐसा दावा करते हुए तस्वीर पोस्ट की. (आर्काइव लिंक)

फ़ैक्ट चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने देखा की वायरल पोस्ट पर ग़ाज़ीपुर पुलिस ने 9 फ़रवरी को रिप्लाइ किया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि सोशल मीडिया पर हाल की घटना की बताते हुए जो तस्वीर शेयर की गई है वो लगभग 5 साल पहले की घटना से जुड़ी हुई है. साथ ही उसी वक़्त संबंधित पुलिसवालों पर कार्रवाई हो चुकी है. (आर्काइव लिंक)

प्राप्त जानकारी के आधार पर ऑल्ट न्यूज़ ने आगे जांच की. हमने पाया कि अगस्त 2020 में भी वर्तमान में किए गए समान दावों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए फ़ेसबूक पेज उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो और X-हैंडल प्रवेश शर्मा द्वारा पोस्ट किए गये थे.

1 अगस्त 2020 को ग़ाज़ीपुर पुलिस ने इस मामले पर पोस्ट किया में बताया कि ये घटना 26 जुलाई 2020 की है. मुखबिर की सूचना पर थाना नगसर हाल्ट पुलिस ने राजन पांडे उर्फ झगडू को मय तमंचे के ग्राम नूरपुर में गिरफ्तार किया था. पुलिस जब उसे थाने ला रही थी तो उनके परिजनों व पड़ोसियों ने मिलकर पुलिस के साथ बदतमीजी करते हुए राजन उर्फ झगडू पांडे को छुड़वा लिया. इस दौरान, 3 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस घटना के क्रम में मु0अ0सं0 33/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट राजन उर्फ झगडू पांडे व 34/20 धारा 147,148 332, 333, 353, 323, 504, 506, 188,269,270 भादवि व 7 सीएलए एक्ट विरूद्ध दिपेश पांडे सहित 10 नामजद व 2 अज्ञात अभियुक्तगण थाना नगसर हाल्ट पर पंजीकृत किया गया. मामले पर संज्ञान लेते हुए मेडिकल के बाद शिवदास पांडे, अजय, कमलेश, भूपेंद्र, अविनाश व सुशील पांडे समेत 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष 27 जुलाई 2020 को प्रस्तुत किया गया था. नामजद अभियुक्तगण राजन उर्फ़ झगडू पांडे के सगे पाटीदार हैं और दिपेश, अविनाश व सुशील रिश्ते में राजन के चचेरे भाई है. (आर्काइव लिंक)

साथ ही हमें ग़ाज़ीपुर पुलिस के फ़ेसबूक पेज पर अपर पुलिस अधीक्षक का वीडियो स्टेटमेंट भी मिला जिसे 4 अगस्त 2020 को पोस्ट किया गया था. वीडियो में घटना से सम्बंधित जानकारी देते हुए मेजेस्ट्रियल जांच की बात बताई गई है और कहा गया है कि नगसरहाल्ट थाना अध्यक्ष और उप निरीक्षक को लाइन हाज़िर किया गया था. अपर पुलिस अधीक्षक ने वायरल जातिगत टिप्पणी और दावों को झूठा बताया. (आर्काइव लिंक)

 

थाना नगसरहाल्ट ग्राम नूरपुर की घटना के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाइट ।

Posted by Ghazipur Police on Monday 3 August 2020

पंजाब केसरी यूपी ने भी इस मामले में खबर चलाई थी. (आर्काइव लिंक)

10 फ़रवरी को एक बार फिर गाज़ीपुर पुलिस ने ट्वीट कर इन दावों का खंडन किया और अफवाह फैलाने वालों की खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाने की जानकारी दी.

कुल मिलाकर, क़रीब 5 पहले हुई घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ उसी वक़्त उचित कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया गया था.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: