पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को टारगेट करने वाले भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में ख़बर आते ही आग और धुएं के विज़ुअल्स और गोलियों की आवाज के साथ एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई. यूज़र्स ने वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया कि इसमें पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जवाबी कारवाई करते हुए दिखाया गया है. कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि इसमें पाकिस्तान को दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराते हुए दिखाया गया है, बाकियों ने कहा कि ये पाकिस्तानी सेना थी जो भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को उड़ा रही थी.
पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के 2 हफ़्तों बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और POK में आतंकवादी बुनियादी ढांचे वाले 9 स्थानों पर हमला किया जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने कारवाई को “केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-तनावपूर्ण” बताया जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया.
एक लेबनानी न्यूज़ आउटलेट, सीडर न्यूज़ ने 7 मई को एक रिपोर्ट पब्लिश की जिसमें वायरल क्लिप के स्क्रीनग्रैब के साथ दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना को एक राफ़ेल और एक भारतीय हेलिकॉप्टर को मार गिराया. उनके ऑफ़िशियल X हैंडल से भी यही ट्वीट किया गया. (आर्काइव लिंक 1, लिंक 2)
VIDEO: Pakistani forces shot down the Rafale and the Indian helicopter https://t.co/ZDqRJ4Q3ff pic.twitter.com/HzUh3pOOrg
— Cedar News (@cedar_news) May 6, 2025
एक और X यूज़र सुलेमान अहमद (@ShaykhSulaiman) ने 7 मई को ये क्लिप शेयर कर दावा किया कि इसमें पाकिस्तान ने भारतीय ब्रिगेड मुख्यालय को उड़ाया गया है. अब तक इस ट्वीट को 5 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और 1,900 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है. (आर्काइव)
Breaking: Pakistan army blew up the Indian Brigade headquarters pic.twitter.com/PEzBAEPnLN
— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) May 6, 2025
X यूज़र इरफ़ान हाशमी (@IrfanHashmiUK) (जो खुद को पत्रकार बताते हैं) ने 7 मई को ये क्लिप शेयर करते हुए कहा, “पाकिस्तान जिंदाबाद.” ये फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट लिखे जाने तक इस ट्वीट को 4.5 लाख से ज़्यादा बार देखा गया है और 100 से ज़्यादा बार रीट्वीट किया गया है. (आर्काइव)
कई यूज़र्स ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ये भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के विज़ुअल्स हैं.
फ़ैक्ट-चेक
इस दावे को वेरिफ़ाई करने के लिए, ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल क्लिप के कुछ फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 27 अप्रैल के कई ट्वीट्स मिलें जिसमें यही वीडियो शेयर किया गया था. हालांकि कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि ये पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में लीपा घाटी में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई का है. अन्य ने आरोप लगाया कि इसमें पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा (LOC) पर गोलीबारी करते हुए और भारतीय सेना के ठिकानों को नष्ट करते हुए दिखाया गया है.
इनसे पता चलता है कि वीडियो का ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के खिलाफ पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है. इसे कम से कम 27 अप्रैल से शेयर किया जा रहा है.
हमने ये भी देखा कि @VIKRAMPRATAPSIN की पोस्ट पर कई यूज़र्स ने कमेंट किया था कि वीडियो हाल का नहीं है.
आगे की जांच करने पर, हमें 2 अप्रैल को ‘कूल स्वैग’ नामक चैनल का एक यूट्यूब वीडियो मिला जहां 25 सेकंड के बाद वायरल क्लिप का शुरुआती हिस्सा दिखता है. इससे साबित होता है कि ये क्लिप पहलगाम आतंकवादी हमले से पहले की है और इसलिए इस वीडियो का ऑपरेशन सिंदूर से कोई लेना-देना नहीं है.
हालांकि ये संभव है कि वीडियो और भी पुराना हो, लेकिन ऑल्ट न्यूज़ अभी तक इसके मूल सोर्स का पता नहीं लगा पाया है.
हालांकि, जांच से ये पता चलता है कि वायरल क्लिप को झूठे दावों के साथ शेयर किया गया. ये वीडियो पहलगाम आतंकी हमले के बाद चल रहे संघर्ष से पूरी तरह से असंबंधित है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.