जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा, दोनों देशों की सेनाओं द्वारा सैन्य कार्रवाई के अनवेरिफ़ाईड विज़ुअल्स सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा शेयर किये गए. ऐसी ही एक क्लिप में सैन्य वर्दी में एक घायल व्यक्ति ज़मीन पर पाकिस्तान का झंडा लहराता है. इस क्लिप के कुछ वर्ज़न्स में, पायलट के दिखने से पहले आग की लपटों में घिरा एक विमान का मलबा भी दिखता है. इन्हें इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान वायु सेना का एक पायलट, विमान को मार गिराने के बाद घायल हो गया. कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तानी फ़ाइटर जेट JF-17 को मार गिराया जिसे पायलट नियंत्रित कर रहा था.
ये वीडियो 7 मई को भारत द्वारा शुरू किए गए सैन्य हमलों के बीच सामने आया. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे) के जवाब के रूप में की गई इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने कार्रवाई को “केंद्रित, मापा गया और गैर-उत्तेजक” कहा है. इसमें कहा गया है कि बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में नौ जगहों को निशाना बनाया जहां आतंकवादी गतिविधियों की योजना बनाई जा रही थी. जवाब में पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है.
X यूज़र ‘@MrSanDeepPhogat’ ने 7 मई को ये क्लिप शेयर करते हुए दावा किया, “पाकिस्तानी ऑफ़िशियल गिर गया.” इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक पोस्ट को 1.4 मिलियन व्यूज़ मिले थे. (आर्काइव)
भाजपा कार्यकर्ता सभासद बादाम सिंह कुशवाह ने फ़ेसबुक पर ऐसे ही वीडियो का लंबा वर्ज़न शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि ये भारत द्वारा मार गिराए गए पाकिस्तानी JF-17 लड़ाकू विमान का है.
X यूज़र अभय प्रताप सिंह (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) ने भी ये क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन लिखा: “वीडियो में ऑडियो सुनो… ”ओए, दूसरा पायलट भी उठाकर लाओ’ भारत के एयर डिफेंस सिस्टम AKASH ने पाकिस्तान के F 16 और JF-17 फाइटर जेट मार गिराए हैं, जय हिंद की सेना….” इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक, पोस्ट को 7 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा बार देखा गया था. (आर्काइव)
वीडियो की आवाज सुनो…
‘ओए, दूसरा पायलट भी उठाकर लाओ’
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम AKASH ने पाकिस्तान के F 16 और JF-17 फाइटर जेट मार गिराए हैं
जय हिंद की सेना….#OperationSindoor pic.twitter.com/zDdAv9TZig
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) May 7, 2025
इस क्लिप को और भी सोशल मीडिया यूज़र्स ने शेयर किया था. आगे, स्क्रीनशॉट्स इनके हैं:
फ़ैक्ट-चेक
वीडियो के कुछ फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ को नारोवाल न्यूज़ लाइव नामक पेज की 15 अप्रैल की फ़ेसबुक रील मिली. इस रील में एक खेत से धुआं निकल रहा था और आग की लपटों में घिरा एक विमान दिख रहा है. कुछ लोग 2 घायल पायलटों के आसपास जमा हुए हैं और कुछ उनकी देखभाल कर रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में कहा गया है: “पाकिस्तान वायु सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.” इसके अलावा, वीडियो फ्रेम में उर्दू में कुछ टेक्स्ट शामिल है जिसका हिंदी अनुवाद है: “पाकिस्तान वायु सेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया” और “दोनों पायलट पैराशूट द्वारा सुरक्षित रूप से उतर गए.”
पोस्ट की तारीख से ये स्पष्ट हो गया कि ये विज़ुअल्स हाल में दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष से संबंधित नहीं है.
हमने इन दोनों वीडियोज़ के फ़्रेम को कंपेयर किया और पुष्टि की कि दोनों एक ही वीडियो है. इनमें समानता देखी जा सकती है.
इसे ध्यान में रखते हुए, हमने एक सबंधित कीवर्ड्स सर्च किया. हमें 16 अप्रैल की एक इंस्टाग्राम रील मिली जिसमें एक जलता हुआ जेट दिख रहा था जो ज़मीन पर गिर गया था. कैप्शन में कहा गया है, “मंगलवार को पाकिस्तान वायु सेना का मिराज V ROSE रट्टा टिब्बा, वेहारी के पास एक नियमित परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया… जहाज पर सवार दोनों पायलटों ने वक्त पर इजेक्शन प्रक्रिया शुरू की और सुरक्षित रूप से उतर गए. रैपिड रिस्पांस और रिकवरी यूनिट्स ज़ल्द ही साइट पर पहुंच गईं जिससे चालक दल के लिए कोई जीवन-घातक चोट की पुष्टि नहीं हुई.”
हमें 16 अप्रैल, 2025 को पाकिस्तानी न्यूज़ आउटलेट डॉन की एक न्यूज़ रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट में ये भी ज़िक्र किया गया है कि पाकिस्तानी वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान 15 अप्रैल को रट्टा टिब्बा, वेहारी के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले दोनों पायलटों ने खुद को विमान से बाहर निकाल लिया था और उन्हें मामूली चोटें आई थीं.
ऑल्ट न्यूज़ पहले भी दुर्घटनाग्रस्त जेट पर भ्रामक दावों की पड़ताल की है.
पढ़ें: दुर्घटना का पुराना वीडियो पाक सेना द्वारा भारतीय राफ़ेल जेट को मार गिराने के झूठे दावे के साथ शेयर
कुल मिलाकर, एक घायल पाकिस्तानी पायलट की वायरल क्लिप, भारत-पाक संघर्ष से जोड़कर झूठे और निराधार दावे के साथ शेयर की गई. इस घटना का वीडियो संदर्भ से बाहर पेश किया गया है वो अप्रैल के मध्य में हुई थी जब पाकिस्तानी वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार दो पायलटों ने समय रहते खुद को बाहर निकाल लिया था और उन्हें बचा लिया गया था. इन क्लिप्स का 7 मई को शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ या 22 अप्रैल के पहलगाम हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष से कोई संबंध नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.