पिछले कुछ दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य हमलों के बाद 12 मई को तनाव थोड़ा कम होने के बावजूद, संघर्ष से संबंधित होने का दावा करने वाली अनवेरिफ़ाईड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते रहें. ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें रात के वक़्त आसमान में तेज़ रोशनी दिख रही है. इसे अमृतसर में पाकिस्तानी JF-17 और J-10C लड़ाकू विमानों को रोकते हुए भारतीय S-400 सतह द्वारा हवा में मार गिराने की मिसाइल का बताया गया है.
पहलगाम के आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के 2 हफ़्तों बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई के शुरुआती घंटों में ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया जिसमें पाकिस्तान और POK में उन 9 जगहों पर हमला किया. इन्हीं जगहों से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई को “केंद्रित, मापी गई और गैर-तनावपूर्ण” बताया जिसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया. 7 मई की देर रात, जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी इलाकों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम गांवों पर पाकिस्तान द्वारा भारी मोर्टार गोलाबारी की ख़बरें आईं जिसमें कम से कम 16 नागरिकों की मौत हो गई. उन्होंने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट और अमृतसर सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य लक्ष्यों को निशाना बनाने की भी कोशिश की. इन्हें भारत के एकीकृत काउंटर UAS ग्रिड और वायु रक्षा प्रणालियों ने निष्प्रभावी किया था. इसके बाद, 9 और 10 मई को संघर्ष तेजी से बढ़ गया, भारतीय सशस्त्र बलों ने आनुपातिक प्रतिक्रिया में पाकिस्तान में कई जगहों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया, और लाहौर में वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया.
इसी दौरान ये वीडियो शेयर करते हुए, X यूज़र Tathvam-asi (@ssaratht) ने 8 मई को लिखा, “भारत का S-400 अमृतसर की अच्छी देखभाल कर रहा है कम से कम दो JF-17 और एक J-10C कल रात गए थे. #ऑपरेशनसिंदूर #सियालकोट #भारतपाकिस्तानयुद्ध.” (आर्काइव)
India’s S-400 taking good care of Amritsar 😍🔥
At least two JF-17 and one J-10C went last night.#OperationSindoor #Sialkot #IndiaPakistanWar
— Tathvam-asi (@ssaratht) May 8, 2025
कई X यूज़र्स ने इस दावे को आगे बढ़ाया. (आर्काइव – लिंक 1, लिंक 2)
फ़ैक्ट-चेक
वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि इज़रायल की राज्य सरकार के ऑफ़िशियल X हैंडल ने 4 अगस्त, 2024 को ये वीडियो ट्वीट किया था. कैप्शन के मुताबिक़, विज़ुअल्स इज़रायली समुदायों पर दागे गए हिज़बुल्लाह रॉकेटों की बौछार के हैं.
🚨Last night in northern Israel: a barrage of Hezbollah rockets fired at Israeli communities.
We will not allow Hezbollah, Hamas or any other Iranian proxy to harm the people of Israel. pic.twitter.com/QO291ufsaO
— Israel ישראל (@Israel) August 4, 2024
कई इज़राइल समर्थक एकाउंट्स ने भी उसी वक्त वीडियो शेयर किया था. उन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है.
कुल मिलाकर, इज़रायली समुदायों पर हिज़बुल्लाह रॉकेट दागे जाने का 2024 का वीडियो सोशल मीडिया यूज़र्स, अमृतसर के पास पाकिस्तानी विमानों को मार गिराने वाली भारतीय मिसाइलों का बताकर शेयर किया.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.