सोशल मीडिया पर वायरल एक क्लिप में बाइक सवार एक व्यक्ति, तिपहिया साइकिल पर बैठे शारीरिक रूप से दिव्यांग बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति को परेशान कर रहा है. क्लिप में बाइकसवार, बुजुर्ग व्यक्ति की साइकिल को लात मारते और उसकी टोपी छीनते हुए भी दिखता है. इस वीडियो की सोशल मीडिया यूज़र्स काफी आलोचना कर रहे हैं. कई लोगों का अनुमान है कि ये घटना झारखंड की है.

प्रीमियम X हैन्डल ‘@iamharunchan’ ने 26 फ़रवरी को ये वीडियो शेयर किया और झारखंड पुलिस को टैग किया. पोस्ट को 2,70,000 से ज़्यादा बार देखा गया और 3,800 से ज़्यादा बार रीशेयर किया गया है. (आर्काइव)

एक और प्रीमियम X हैन्डल ‘@Ramraajya’, ने उसी दिन ये क्लिप शेयर करते हुए बूढ़े व्यक्ति के प्रति सहानुभूति व्यक्त की. पोस्ट में लिखा है, “इतनी नफरत. ये बुजुर्ग तो दिव्यांग भी था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है. @JharkhandPolice कृपया वीडियो की जाँच कर कार्यवाही करें.” ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 2 हज़ार से ज़्यादा बार रीशेयर किया गया था. (आर्काइव)

X पर कई लोगों ने भी इसी तरह के दावों के साथ वीडियो शेयर किया. आगे, कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

वीडियो की सच्चाई जानने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने उसके फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 31 जनवरी को ‘@MuklesurBhaijaan‘ नामक चैनल का एक यूट्यूब शॉर्ट मिला. हमने देखा कि इस शॉर्ट वीडियो में वायरल वीडियो से आगे का घटनाक्रम भी है. इसमें एक दूसरा बाइकर अंदर आता है और पहले बाइकर को मारता है जिसने मुस्लिम व्यक्ति को परेशान किया था. दूसरा बाइक सवार, टोपी वापस लेता है और बुजुर्ग व्यक्ति को सौंप देता है.

ये शॉर्ट 11 मिनट लंबे यूट्यूब ब्लॉग से भी जुड़ा था जिसका टाइटल था ‘Random Rider Challenged Me & He Crushed! || gari ko mara | bike rider help Kiya | helping motovlog।’. 24 जनवरी को पब्लिश इस ब्लॉग में शुरुआत में वही बूढ़ा व्यक्ति और नीले हेलमेट में उसे परेशान करने वाला बाइकर दिखता है.

वायरल क्लिप, ब्लॉग के 1 मिनट 29 सेकेंड पर है जहां नीले हेलमेट में एक मोटरसाइकिल सवार को बूढ़े व्यक्ति की टोपी छीनते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में 5 मिनट 56 सेकेंड पर, नीला हेलमेट पहने बाइक सवार और बुजुर्ग व्यक्ति फिर से दिखाई देते हैं. हमने देखा कि बाइक की नंबर प्लेट से पता चलता है कि वाहन झारखंड राज्य में रजिस्टर्ड है, लेकिन वीडियो में व्यक्तियों को एक दूसरे से बंगाली में बात करते हुए सुना जा सकता है. 1 मिनट– और 6 मिनट 51 सेकेंड पर, दूसरा बाइक और पश्चिम बंगाल-रजिस्टर्ड नंबर प्लेट वाली एक कार दिखती है.

हमने इस यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट किए गए दूसरे कंटेंट देखे. हमें एक शार्ट वीडियो मिला जिसमें उसी बुजुर्ग व्यक्ति को देखा जा सकता है. हालांकि, यहां उन्हें एक साइकिल के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है. हमने उसे चैनल के दूसरे वीडियो में भी देखा जहां वो अपने पैरों पर खड़ा है. यहां पता चलता है कि वो शारीरिक रूप से विकलांग नहीं है. इनमें से ज़्यादातर वीडियो में उन्हें परेशान अवस्था में और बाइक सवारों को उनके बचाव में आते हुए दिखाया गया है. (उदाहरण 1 और 2)

ये सुनिश्चित करने के लिए कि ये सिर्फ एक्टिंग थी, हमने चैनल के डिस्क्रिप्शन देखा. इसमें कहा गया है कि ये राइडिंग ब्लॉग के साथ-साथ स्क्रिप्टेड वीडियो भी पोस्ट करता है.

ऑल्ट न्यूज़ ने यूट्यूब चैनल से जुड़े फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल को भी ट्रैक किया जिसमें स्थान बीरभूम है जो कि पश्चिम बंगाल का एक ज़िला है. ये ज़िला झारखंड सीमा पर है. इससे समझा जा सकता है कि वीडियो में एक बाइक पर झारखंड-रजिस्टर्ड नंबर प्लेट क्यों है.

कुल मिलाकर, ये साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो पुराना और स्क्रिप्टेड है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: