सोशल मीडिया पर एक पॉडकास्ट इंटरव्यू का वीडियो वायरल है. इसमें एक लड़की कह रही है कि वो प्रेग्नेंसी का झूठा टेस्ट दिखाकर अपने बॉयफ्रेंड से पैसे ऐंठती थी.
कई मौकों पर ग़लत जानकारी शेयर करने वाले दीपक शर्मा नामक एक यूज़र ने इस महिला की तस्वीरें शेयर की और दावा किया कि इसका नाम यासीफ़ा है जो खुद बता रही है, ‘एक बार उसने अपने प्रेमी को उकसा कर खुद को जानबूझ कर गर्भवती कर लिया. फिर गर्भपात कर लिया. लेकिन गर्भवती होने के वक्त अपना पेशाब एक बोतल में भर लिया, फिर जब पैसे खत्म हो जाते थे तो लड़के को प्रेग्नेंसी टेस्ट बार पर बोतल से पेशाब की बूंदे डाल के दिखा देती थी और पैसे मांगती थी. इससे लड़का कंट्रोल में भी रहता था और जरूरत से ज़्यादा पैसे भी देता था.’ (आर्काइव लिंक)
एक यूज़र ने इस मौके का वीडियो शेयर किया जिसमें ये महिला खुद बता रही है कि वो अपने बॉयफ्रेंड से पैसा मांगने के लिए ऐसा करती थी.
ये यासीफ़ा नाम की लड़की स्वयं बता रही है
कि एक बार उसने अपने प्रेमी को उकसा कर खुद को जानबूझ कर गर्भवती कर लिया, फिर उसका गर्भ का निपटारा कर दिया..और गर्भवती होने के वक्त अपना पेशाब एक बोतल में भर लिया, फिर जब पैसे खत्म हो जाते थे तो लड़के को प्रेग्नेंसी टेस्ट बार पे दो बूँद… pic.twitter.com/SjA2w43mCo
— सुधाकर सिंह राजपूत (@07VSR) March 2, 2025
और भी कई यूज़र्स ने इस महिला का वीडियो या फोटो शेयर करते हुए ऐसा ही दावा किया है. (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3, लिंक 4)
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वीडियो के आखिर में दिख रहे एक ग्राफिक में सेजल और सौरव नाम लिखा है.
इस आधार पर सर्च करने पर हमें ये वीडियो 28 फरवरी 2025 को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया मिला. इसे दीप माहेश्वरी (crazy_deep07) नामक शख्स ने पोस्ट किया है. पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, ये कहानी काल्पनिक है और लड़की का नाम सेजल बताया गया है.
One Bottle Down नामक पॉडकास्ट का पूरा वीडियो दीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर भी मौजूद है. और ये हिस्सा 7 मिनट 30 सेकंड से 7 मिनट 50 सेकंड के बीच आता है. डिस्क्रिप्शन में लड़की का नाम सेजल बताया गया है और उसके यूट्यूब चैनल को भी टैग किया गया है.
कुल मिलाकर, वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. वीडियो में दिख रही लड़की का नाम यासीफ़ा नहीं बल्कि सेजल है और इस कंटेन्ट को काल्पनिक भी बताया गया है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.