बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर NDA ने बहुमत हासिल कर सरकार बनाई, वहीं कांग्रेस ने लगातार वोटर लिस्ट में धांधली को उजागर करते हुए फ़र्ज़ी मतदाताओं का पर्दाफाश किया. ऐसे में बिहार चुनाव के दौरान भी वोट चोरी की चर्चाएं छिड़ी रही और सत्ताधारी पार्टी पर वोट चोरी के आरोप लगते रहे. ऐसे में हाल में बिहार इलेक्शन से जोड़कर एक वीडियो वायरल है. वीडियो, एक कॉल रिकॉर्डिंग का है जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है वो EVM हैक कर चुनाव में सीटें जीता सकता है और उसके लिए ये शख्स करोड़ों रुपये की मांग करता है.

’24 बिहार की बात’ नामक फेसबुक पेज ने हैशटैग बिहार इलेक्शन 2025 के साथ वीडियो शेयर किया और लिखा, “वोटचोरी बीजेपी Evm से कैसे हैक करती है लाइव देखे डील करते हुए पूरी बिडियो देखे.”

एक और फ़ेसबुक यूज़र ने भी ऐसे ही मेसेज के साथ ये वीडियो पोस्ट किया.

बिहार इलेक्शन और वोट चोरी के हैशटैग के इस्तेमाल से इंस्टाग्राम पर भी ये वीडियो पोस्ट किया गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajkumar Gurjar (@raju.gurjar.1088)

क्या है सच्चाई?

ऑल्ट न्यूज़ ने देखा कि वायरल वीडियो में मुंबई तक का लोगो है. इसे ध्यान में रखकर वायरल वीडियो के फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 15 नवंबर 2024 को “मुंबई तक” के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो ववाली रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान महाराष्ट्र के कई नेताओं को एक हैकर सैयद शुजा ने फ़ोन कर पैसे की मांग की थी. सैयद लोगों के सामने दावा कर रहे थे कि वो ईवीएम हैक कर उन्हें चुनाव जिताएगा. महाराष्ट्र के एक सांसद ने आज तक को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद आज तक की टीम ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया था. ये वायरल वीडियो उसी स्टिंग ऑपरेशन का हिस्सा है. यानी, इस वायरल वीडियो का हाल के बिहार चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. 

14 नवंबर 2024 को आज तक ने वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब के साथ एक रिपोर्ट पब्लिश की और बताया कि आज तक की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन करते हुए हैकर सैयद शुजा के दावों की जांच पड़ताल की थी. इंडिया टुडे ने उस वक़्त फ़ैक्ट-चेक रिपोर्ट पब्लिश कर बताया था कि ईवीएम से छेड़छाड़ का दावा करने वाले ‘हैकर’ का वीडियो दरअसल इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन का हिस्सा है. साथ ही इस रिपोर्ट में भारतीय चुनाव आयोग के हवाले से सैयद शुजा के दावों को निराधार बताया गया और उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की जानकारी दी गई.

2024 में हैकर सैयद शुजा के ईवीएम से छेड़छाड़ करने के दावे पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाराष्ट्र ने X पर इस मामले में पोस्ट किया था. स्पष्टीकरण जारी कर उन्होंने कहा कि कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स, एक वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें एक व्यक्ति (सैयद शुजा) ईवीएम फ्रीक्वेंसी को अलग कर महाराष्ट्र चुनावों में ईवीएम को हैक करने और छेड़छाड़ करने का झूठा और निराधार दावा कर रहा है.

आगे, @CEO_Maharashtra ने बताया था कि मुंबई साइबर पुलिस ने सीईओ महाराष्ट्र की शिकायत के बाद वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के खिलाफ साइबर पुलिस स्टेशन, दक्षिण मुंबई में एफआईआर संख्या 0146/2024 दर्ज की थी. और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 318/4 और आईटी अधिनियम, 2000 के खंड 43 (जी) और खंड 66 (डी) के तहत अपराध दर्ज किया था.

सीईओ महाराष्ट्र के मुताबिक, ईवीएम टैम्परप्रूफ हैं. ईवीएम एक स्टैंडअलोन मशीन है जिसे किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी वाई-फाई या किसी भी ब्लूटूथ जैसे कोई भी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं किया जा सकता. उन्होंने जानकारी दी कि ईवीएम में हेराफेरी का सवाल ही नहीं उठता. ईवीएम पूरी तरह से छेड़छाड़-मुक्त है. माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कई मौकों पर ईवीएम में अपना विश्वास जताया है.

बयान में ये इस घटना का भी ज़िक्र था. लिखा था कि चुनाव आयोग के निर्देश पर 2019 में दिल्ली में इसी व्यक्ति (सैयद शुजा) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी जो किसी दूसरे देश में छिपा है.

कुल मिलाकर, वायरल वीडियो साल 2024 के महाराष्ट्र चुनाव के वक़्त इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन का है, इसका बिहार विधानसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. साथ ही वीडियो में किए गए दावे भी ग़लत हैं कि किसी भाजपा नेता ने एक हैकर से बात कर ईवीएम हैक करने के लिए पैसे दिए हैं. ईवीएम मशीन के हैक किये जाने के दावों को महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने उस वक़्त खारिज किया था. साथ ही इस तरह साइबर फ्रॉड कर पैसे निकलवाने के पैतरे पर मुंबई साइबर पुलिस ने शिकायत भी दर्ज की थी.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: