नोट: कथित वीडियो की संवेदनशीलता को देखते हुए आर्टिकल में वीडियो क्लिप के बजाय केवल ब्लर किये गए स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल किया गया है.
रेलवे ट्रैक पर एक बिना सिर वाली महिला का शव वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया गया कि बांग्लादेश में सामूहिक बलात्कार के बाद महिला का शव चलती ट्रेन के नीचे फेंक दिया गया था.
X (पहले ट्विटर) पर ‘बांग्लादेश हिंदू नरसंहार’ नामक एक पेज ने हैशटैग ‘#बांग्लादेश संकट’ के साथ वीडियो शेयर किया. कैप्शन में दावा दोहराते हुए कहा गया, “क्या #NobelPeacePrize विजेता #यूनुस के #आतंकवादी शासन का ये वीडियो कर्तव्यनिष्ठ दुनिया का ध्यान आकर्षित करेगा?” (आर्काइव)
हालांकि, यूज़र ने साफ तौर पर ये नहीं कहा, शायद उसने संकेत दिया कि महिला के साथ हुई घटना पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा दिखाती है. पिछले साल अगस्त में नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद भी, देश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यक समुदायों पर सांप्रदायिक हमलों के कई मामले सामने आए हैं. हालांकि, इसके बीच कई झूठे दावे और ग़लत सूचनाएं भी सामने आईं हैं.
ये भी पढ़ें: ‘हमारी गलती क्या है?… कि हम हिंदू हैं?’ बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरें आ रही हैं
बांग्लादेश के एक फ़ेसबुक यूज़र, ‘एमडी तारेक’ ने भी इसी तरह के दावे के साथये वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
फ़ैक्ट-चेक
क्लिप को वेरिफ़ाई करने के लिए, ऑल्ट न्यूज़ ने इसके फ़्रेम्स को रिवर्स-इमेज सर्च किया. इससे हमें ‘JS हॉन्टेड वीलॉग्स‘ नाम के एक यूट्यूब चैनल मिला जिसने वायरल क्लिप शेयर की थी.
हमने देखा कि चैनल के डिस्क्रिप्शन में कहा गया था कि वहां पोस्ट किए गए वीडियोज़ ‘मनोरंजन’ के लिए थे. हमने ये भी देखा कि चैनल ने कई और ऐसे वीडियोज़ पोस्ट किए थे जिनमें एक्टर्स ने बिना सिर वाले लोगों को दिखाया है. इन वीडियोज़ से हमें ये पता चला कि वायरल क्लिप शायद स्क्रिप्टेड थी.
हमने पेज चलाने वाले लोगों का पता लगाने की कोशिश की. एक ऑनलाइन सर्च से हमें ‘जेएस हॉन्टेड व्लॉग्स’ नाम का एक फ़ेसबुक पेज मिला. उस पेज पर कांटेक्ट डिटेल्स अजमेर, राजस्थान के जितेंद्र सिंह रावत की थी. ऑल्ट न्यूज़ ने रावत से कॉन्टेक्ट किया जिन्होंने बताया कि वायरल क्लिप असल में अजमेर में शूट किया गया एक स्क्रिप्टेड वीडियो है. रावत ने कहा कि वीडियो में बिना सिर वाले शरीर अभिनेताओं या मानव-आकार की आकृतियों के हैं जिनका इस्तेमाल साफ तौर पर मनोरंजन के लिए किया जाता है.
कुल मिलाकर, ये दावा झूठा है कि वीडियो में बांग्लादेश में बलात्कार के बाद मरने के लिए छोड़ दी गई एक महिला का कटा हुआ शरीर दिखाया है. ऑल्ट न्यूज़ की जांच से पता चला कि ये एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसे राजस्थान के अजमेर में जितेंद्र सिंह रावत नाम के एक यूट्यूबर ने शूट किया था. इसका बांग्लादेश से कोई संबंध नहीं है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.