कुछ महिलाओं के सड़क पर नारेबाज़ी करने का एक वीडियो क्लिप हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में महिलाएं प्लेकार्ड पकड़े नारे लगा रही हैं, “हमने अपने अधिकार मांगे लेकिन हम प्रोस्टिटूट बन गए. भारतीय यूज़र्स ये वीडियो शेयर कर कह रहे हैं कि “कौनसा राज्य है, अनुमान लगाओ”. प्रॉपगेंडा अकाउंट क्रियेटली ने ये वीडियो पोस्ट किया. (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
Guess the state pic.twitter.com/lfxkBTYTZQ
— Kreately.in (@KreatelyMedia) May 24, 2025
क्रियेटली के इस ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए कई यूज़र्स ने कहा कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल का है. एक यूज़र ने तो लिखा कि वीडियो ओपन करने की भी ज़रूरत नहीं है, ये पश्चिम बंगाल ही है. (लिंक 1, लिंक 2, लिंक 3)
राइटविंग यूज़र ‘अमिताभ चौधरी’ ने भी ये क्लिप ‘Guess the state’ टेक्स्ट के साथ ही पोस्ट की. इस पोस्ट के कमेन्ट सेक्शन में लोगों ने पश्चिम बंगाल की महिलाओं के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है और महिलाओं के प्रति एक नैरेटिव बनाने की कोशिश की गई है. (आर्काइव लिंक)
X अकाउंट ‘@satyaagrahindia’ ने भी ये वीडियो पोस्ट किया. (आर्काइव वर्ज़न)
फ़ैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वीडियो के फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. यूट्यूब पर बांग्लादेशी न्यूज़ चैनल ‘Voice24NEWS’ ने ये वीडियो 17 मई 2025 को पोस्ट किया था. कैप्शन में इसे ‘महिलाओं की मैत्री यात्रा’ का वीडियो बताया गया.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 मई को ढाका में महिलाओं ने समानता की मांग के साथ ‘नारीर दाके मैत्री यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया था. (लिंक 1, लिंक 2)
बंगाली न्यूज़पेपर ‘আজকের প্রতিদিন’ ने फ़ेसबुक पर इस कार्यक्रम के बारे में वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो रिपोर्ट में कथित वीडियो क्लिप भी है.
চেয়েছিলো হিস্যা হয়ে গেলো বে”শ্যা, নারীর ডাকে মৈত্রী যাত্রা
#news #viralvideo #womensmovement #womensrightsPosted by আজকের প্রতিদিন on Thursday 22 May 2025
इस तरह, बांग्लादेश में महिलाओं के प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो क्लिप यूज़र्स भारत के पश्चिम बंगाल का बता रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.