मीडिया आउटलेट्स ने एक तस्वीर अपनी रिपोर्ट्स में खूब इस्तेमाल की जिसमें आग की लपटे और एक नौसैनिक जहाज दिख रहा है. इन रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच भारतीय नौसेना के INS विक्रांत ने पाकिस्तान में कराची बंदरगाह पर हमला किया.

ये अनवेरिफ़ाईड तस्वीर ऐसे ढेर सारे विज़ुअल्स में से एक है जो 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए हैं और वायरल हैं.

8 मई को ज़ी न्यूज़ कन्नड़ ने वायरल तस्वीर का इस्तेमाल एक रिपोर्ट में किया जिसका टाइटल था, “IND-PAK युद्ध अपडेट: पाकिस्तान पर भारत का भयानक हथियार इस्तेमाल किया गया..! पाकिस्तानी भागते हुए सोच रहे थे, कि बचेंगें या मारे जाएंगें?” (आर्काइव)

TV9, अमर उजाला, लोकमत टाइम्स, हिंदुस्तान, जगबानी या पंजाब केसरी के पंजाबी समकक्ष, प्रतिदिन, ई समय, हरिभूमि और भास्कर न्यूज़ सहित कई मीडिया आउटलेट्स ने भी इस तस्वीर के साथ रिपोर्ट पब्लिश कीं. ध्यान दें कि प्रतिदिन की रिपोर्ट हटा दी गई है, लेकिन तस्वीर और टाइटल अभी भी ऑनलाइन दिख रहे हैं. सभी आउटलेट्स ने इस तस्वीर का इस्तेमाल इन्हीं दावों के साथ किया कि भारतीय नौसेना के युद्ध में आने से कराची बंदरगाह नष्ट हो गया. आगे, इन सभी आर्टिकल्स के स्क्रीनशॉट हैं.

This slideshow requires JavaScript.

सोशल मीडिया पर, कई यूज़र्स ने ये तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया कि नौसेना की कार्रवाई में कराची बंदरगाह नष्ट हो गया है.

X यूज़र इंडिया फ़ोरम (@indiaforums) ने 8 मई को वायरल तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “भारतीय नौसेना की कार्रवाई में कराची बंदरगाह को INS विक्रांत द्वारा नष्ट कर दिया गया है.” (आर्काइव)

आगे, ऐसे कई X पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट्स हैं.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने कथित तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें न्यूज़ एजेंसी एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल (ANI) की 15 अक्टूबर, 2023 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट का टाइटल था, “पश्चिमी नौसेना कमान प्रमुख ने पश्चिमी बेड़े की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की.” रिपोर्ट में तस्वीरों की एक गैलरी थी जिसमें हाल में वायरल तस्वीर भी है.

तस्वीर के नीचे, रिपोर्ट में ज़िक्र किया गया है कि वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, फ्लैग ऑफ़िसर, कमांडिंग-इन-चीफ़, पश्चिमी नौसेना कमान, ने “पनडुब्बी रोधी, विमान भेदी और सतह अभ्यास, और INS विक्रमादित्य के हवाई संचालन सहित एक यथार्थवादी बहु-खतरे परिदृश्य में कई प्लेटफ़ार्म्स द्वारा लाइव फ़ायरिंग देखी.” ध्यान दें कि पश्चिमी बेड़ा मुंबई में स्थित है.

ANI ने 15 अक्टूबर, 2023 को X पर भी ये तस्वीर शेयर की थी.

फ़ैक्ट ये है कि तस्वीर 2023 की न्यूज़ रिपोर्ट्स में मौजूद है जिससे ये साबित होता है कि इसका वर्तमान संघर्ष से कोई संबंध नहीं है. ये विज़ुअल्स पश्चिमी नौसेना कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी द्वारा आयोजित एक सैन्य अभ्यास और निरीक्षण का है. इसमें कराची बंदरगाह पर हमला नहीं दिखाया गया है. साथ ही, इसमें नौसेना पोत INS विक्रमादित्य को दिखाया गया है न कि INS विक्रांत को. मीडिया आउटलेट्स ने तस्वीर को ग़लत तरीके से पेश किया और व्यापक रूप से उत्तेजित टाइटल्स के साथ शेयर किया जिससे इस ग़लत जानकारी के और फैलने में इजाफ़ा हुआ.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: