एक वीडियो में पीले रंग के कैब पर एक व्यक्ति नमाज़ पढ़ते हुए नज़र आ रहा है. यूज़र्स इस वीडियो को अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर से ज़ोहरान ममदानी के मेयर बनने के बाद का बताते हुए दावा कर रहे हैं कि एक मुसलमान के मेयर बनते ही कैब पर नमाज़ पढ़ना शुरू हो गया.
भाजपा कार्यकर्ता ज़ीनत राणा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ट्रम्प चच्चा न्यूयॉर्क में मुस्लिम मेयर बनते ही नये नये तरीकों वाली नमाज़ का उद्घाटन करवाते हुये”
ट्रम्प चच्चा न्यूयॉर्क में मुस्लिम मेयर बनते ही नये नये तरीकों वाली नमाज़ का उद्घाटन करवाते हुये । pic.twitter.com/ayFspZ3Aqt
— Zeennat Rana (@izeennatrana) November 30, 2025
भाजपा, आरएसएस समर्थक विजय गौतम और झालावाडी सनातनी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए ऐसा दावा किया और लिखा, “ये अमेरिका का न्यूयॉर्क है, जहाँ सड़कें तक अब सुरक्षित नहीं रहीं और बना लो मुस्लिम मेयर.”
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो के कुछ की फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें यही वीडियो 20 दिसंबर 2010 को “dimagsoho” नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोडेड मिला. इसके कैप्शन और डिस्क्रिप्शन में बताया गया कि कैब ड्राइवर ब्रॉडवे न्यूयॉर्क पर अपनी कैब की डिक्की पर दुआ करता हुआ दिख रहा है, निश्चित रूप से ये कुछ ऐसा है जो आप ब्रॉडवे पर हर रोज नहीं देखते. हालांकि, इसमें नमाज़ के बाद कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया या नहीं उसकी जानकारी नहीं दी गई है.
हमें यही वीडियो 11 नवंबर 2012 को “bibzy 10” नामक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड हुआ मिला. इसमें भी यही बताया गया कि न्यूयॉर्क की एक व्यस्त सड़क पर ये टैक्सी ड्राइवर अपनी कार की छत पर नमाज़ अदा करके यह सुनिश्चित करता है कि उसकी नमाज़ न छूटे.
यानी, न्यूयॉर्क में कैब ड्राइवर के नमाज़ पढ़ने का वायरल वीडियो 2010 से सोशल मीडिया पर मौजूद है. जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य ज़ोहरान ममदानी ने 4 नवंबर 2025 को न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में जीत हासिल कर, न्यूयॉर्क शहर के मेयर रूप में निर्वाचित हुए. इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो का ज़ोहरान ममदानी मेयर बनने से कोई संबंध नहीं है.

कुल मिलाकर, करीब 15 साल पुराने वीडियो को कई राइट विंग हैंडल्स मुस्लिम समुदाय और न्यूयॉर्क मेयर ज़ोहरान ममदानी को निशाना बनाते हुए शेयर कर रहे हैं.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.




