07 मई 2025, बुधवार की सुबह भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने मीडिया को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की मौत के बाद भारत ने 14 दिन के भीतर जवाबी कार्रवाई करते हुए 6-7 मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.

इसी बीच सोशल मीडिया पर विस्फोट का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी कार्रवाई करते हुए मिसाइल से हमला किया.

X-हैंडल @QTHESTORMM ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “प्रमुख अपडेट: पाकिस्तान ने हाल ही में भारत पर मिसाइल हमला कर जवाबी कार्रवाई की”. (आर्काइव लिंक)

एक X-हैंडल @WatcherQAnon ने भी ऐसी ही दावा करते हुए विस्फोट का ये वीडियो शेयर किया. साथ ही यूज़र ने भारत पाकिस्तान युद्ध से जोड़कर बहुत सारे हैशटैग में ऑपरेशन सिंदूर का भी इस्तेमाल किया. (आर्काइव लिंक)

फैक्ट-चेक

हमने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें ये वीडियो 5 अगस्त 2020 को X पर ये वीडियो पोस्टेड मिला. मोहम्मद इब्राहिम नामक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए घटना को शिनरा टेन्सेइ बेरूत, लेबनान का बताया था.

नाइनन्यूज़ में प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी इस वीडियो के स्क्रीनग्रैब शामिल हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, बेरूत में बंदरगाह पर सालों से संग्रहीत विस्फोटक सामग्री के एक बड़े भंडार में आग लगने के कारण ये विस्फोट हुआ.

IBTimes और AP NEWS.Com के रिपोर्ट मुताबिक, 4 अगस्त, 2020 को लेबनान के बेरूत बंदरगाह में वर्षों से अनुचित तरीके से संग्रहीत लगभग 3,000 टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हो गया जिससे 200 से अधिक लोग मारे गए. 7,000 से अधिक घायल हो गए और आस-पास के इलाके तबाह हो गए. साथ ही विस्फोट की वजह अज्ञात स्रोत से आग लगना बताया.

यानी, वायरल वीडियो लगभग 5 साल पहले लेबनान के बेरूत बंदरगाह में अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट की घटना का है जिसे भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवाब में पाकिस्तान का हमला बताकर शेयर किया जा रहा है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: