6-7 मई 2025 की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, 7 मई को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलीबारी की जिसमें चार बच्चों और एक सैनिक सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए.
इसी बीच पाकिस्तानी हैंडलों द्वारा 12 भारतीय सैनिकों को मारे गिराने का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया जा रहा हैं. इसमें ज़मीन पर हरे कपड़े से ढके हुए कुछ शव नज़र आते हैं.
पाकिस्तानी प्रॉपगेंडा X-हैंडल @PakistanFauj ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तानी सेना ने बट्टल सेक्टर में धर्मशाला 1 और 2 चौकियों पर लक्षित कार्रवाई की, जिसमें कम से कम 12 भारतीय सैनिक मारे गए. दोनों चौकियां पूरी तरह ध्वस्त हो गईं.” (आर्काइव लिंक)
वेरिफ़ाइड X-हैंडल @KashmirUrdu ने भी वीडियो शेयर करते ऐसी ही दावा किया. (आर्काइव लिंक)
वेरिफ़ाइड X-हैंडल @A_MQQ_ ने भी ऐसी ही दावे के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव लिंक)
फैक्ट-चेक
ऑल्ट न्यूज़ ने कथित वायरल वीडियो की जांच करने के लिए वीडियो कुछ की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें वीडियो के समान ऐसी ही एक तस्वीर 20 अगस्त, 2011 को gettyimage की वेबसाइट पर अपलोड की हुई मिली. तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, फ़ारूक खान-पूल ने ये तस्वीर खींची थी. लिखा है कि 20 अगस्त, 2011 को नियंत्रण रेखा के पास उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में कम से कम 12 आतंकवादियों को मारकर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया गया था.
ध्यान दें कि असली तस्वीर में खड़े सेना के जवान और पीछे दिख रहे हेलिकॉप्टर को वायरल वीडियो में से हटा दिया गया है.
भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल जेएस बरार ने अलजज़ीरा को बताया था, “20 अगस्त 2011 को 12 आतंकवादी एक नाव में सवार होकर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे और किशनगंगा नदी कुछ क्षेत्रों में वास्तविक नियंत्रण रेखा है. गोलीबारी के दौरान छह आतंकवादी नदी में गिर गए तथा छह अन्य तट पर मारे गए”. इस रिपोर्ट में इस्तेमाल तस्वीर में खड़े जवान के पीछे ज़मीन पर रखे शवों को देखा जा सकता है जैसा कि हुबहू वायरल वीडियो में दिखता है.
यानी, पाकिस्तानी प्रॉपगेंडा हैंडल द्वारा जिस विज़ुअल को शेयर कर 12 भारतीय मारे जाने का दावा कर किया जा रहा है वो असल में लगभग 14 साल पुराना है. 2011 में भारतीय सेना ने कश्मीर में घुसपैठ कर रहे 12 आतंकवादियों को मार गिराया था. जिसका वीडियो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.
बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.