लोकसभा सदस्य राजेश रंजन (जिन्हें पप्पू यादव के नाम से भी जाना जाता है) का रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा  शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कार में बैठकर रोते हुए पप्पू यादव कहते हैं, ”हमपे हमला किया गया है” इस पॉइंट पर, एक रिपोर्टर पूछता है कि क्या हुआ, जिस पर पप्पू यादव जवाब देते हैं, “सर ये लड़ने के लिए जा रहे थे. जिस तरह से मारा मैं बता नहीं सकता…” 

वीडियो उस वक्त वायरल हुआ जब कई लोगों ने दावा किया कि 9 जुलाई को बिहार में एक रैली में कांग्रेस नेता पप्पू यादव और कन्हैया कुमार की अनदेखी की गई थी. कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ उनकी गाड़ीमें जाने से रोक दिया था. बाद में पप्पू यादव ने साफ किया कि ये ‘अपमान’ नहीं बल्कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा था.

X यूज़र ‘@Bitt2DA‘ ने 9 जुलाई को वायरल क्लिप पोस्ट की. (आर्काइव)

इस वीडियो को X यूज़र ‘@ajeetbharti‘ ने भी शेयर किया. ये आर्टिकल लिखे जाने तक इस पोस्ट को 3,75,000 से ज़्यादा बार देखा गया था. (आर्काइव)

इस वीडियो को बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी शेयर किया. (आर्काइव)

X पर कई यूज़र्स, जैसे @krazyxuser, @voice_of_hindu2 और @PNRai1 सहित अन्य ने भी इसी तरह के कमेंट्स के साथ वीडियो शेयर किया. (आर्काइव: 123)

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

सोशल मीडिया पर वायरल दावों की सच्चाई को वेरिफ़ाई करने के लिए ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो से कुछ फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें 6 सितंबर, 2018 का ज़ी न्यूज़ का आर्टिकल मिला.

6 सितंबर 2018 को बिहार के मुजफ्फ़रपुर के खबड़ा गांव के सदर इलाके में भारत बंद समर्थकों ने कांग्रेस नेता पप्पू यादव पर हमला कर दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने उनकी कार रोकी, उनसे और उनकी गाड़ी में बैठे अन्य लोगों से पूछताछ की. उनकी जाति के बारे में पूछा और फिर उनके साथ दुर्व्यवहार और शारीरिक हमला किया. उस वक्त भी घटना पर रोते हुए पप्पू यादव का वीडियो वायरल हुआ था.

पप्पू यादव ने 2018 में X पर घटना के बारे में भी पोस्ट किया था. पोस्ट में लिखा है: “#नारी_बचाओ_पदयात्रा में मधुबनी जाने के दौरान हमारे काफिले पर #BharatBandh के नाम पर गुंडों ने हमला किया,कार्यकर्ताओं को बुरी तरह जाति पूछ-पूछकर पीटा है। आखिर बिहार में कोई शासन-प्रशासन है, या, नहीं!CM @NitishKumar  आप किस कुम्भकर्णी नींद में सोये हैं.”

उस वक्त के NDTV, एबीपी न्यूज़, आज तक, द टेलीग्राफ़ और अन्य के कई आर्टिकल्स ने भी इस घटना की पुष्टि की.

This slideshow requires JavaScript.

हमें इस वीडियो का एक लंबा वर्ज़न भी मिला जिसमें से वायरल क्लिप निकाली गई थी. इसे 6 सितंबर, 2018 को अपलोड किया गया था.

इस वीडियो में पप्पू यादव कहते हैं कि हमलावरों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, अगर गार्ड आसपास नहीं होते तो शायद वे उन्हें मार भी सकते थे. उनका ये भी दावा है कि पुलिस और मुख्यमंत्री को किए गए उनके फ़ोन का कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद वो कैमरे के सामने रो पड़ते हैं जो हिस्सा अब वायरल है वो 31 सेकेंड के आसपास शुरू होता है.

कुल मिलाकर, पत्रकारों से बात करते वक्त पप्पू यादव के रोने का वीडियो हाल का नहीं, बल्कि 2018 का है.

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: