सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली सदस्य व पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी का संसद में भाषण देने का एक वीडियो असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व लोकसभा सदस्य गौरव गोगाई के एक वीडियो के साथ वायरल है. बिलावल भुट्टो कथित तौर पर कहते दिख रहे हैं, “कौन रात के अंधेरे में हमलें करते है हम तो हिंदुस्तान के वज़ीरें आज़म (प्रधानमंत्री) के सामने उसके संसद में हमारे प्रॉपगेंडा बुलवा सकते हैं, कौन रात के अंधेरे में हमलें करते है, हमारे लोग उनके संसद में बैठे हैं.”

साथ ही इस भाषण पर सदन में मौजूद लोग उन्हें प्रोत्साहित करते दिखते हैं. दूसरे वीडियो में गौरव गोगाई के ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से सवाल करते हुए नज़र आ रहे हैं. वो कहते हैं, “पांच-छह जेट गिरे हैं. एक-एक जेट करोड़ों-करोड़ों, अरबों-अरबों रुपये का है, मिलियंस एण्ड मिलियंस का है. इसलिए हम जानना चाहते हैं. राजनाथ सिंह जी आज हमें स्पष्ट रूप से बताएं. आज आप बताएं कि कितने लड़ाकू जहाज़ गिरे थे? हमारे में वह साहस है”.

इस वीडियो को शेयर कर असम के कुछ नेता और यूजर्स, विपक्ष पार्टी पर निशाना साधते हुए असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगाई पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं.

असम लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग और आवास एवं शहरी मामलों के विभागीय केंद्रीय मंत्री जयंत मल्लाबरुआ ने X पर ये वीडियो शेयर कहा कि बिलावल भुट्टो किस पाकिस्तानी नेता की बात कर रहे हैं? क्या वो असम से हैं?

प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली न्यूज़ लाइव के कार्यकारी संपादक और एंकर नंदन प्रतिम शर्मा ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि बिलावल भुट्टो ने कहा कि उनके लोग भारत के संसद में बैठे हैं. 

पाठक ध्यान दें प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में पंजीकृत एक मीडिया कंपनी है, इस कंपनी की स्थापना असम के वर्तमान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा कि पत्नी रिनिकी भुयान सरमा ने 2006 में की थी, जिस पर करीब 80% हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी, उनके माँ और पिता शेयरहोल्डर्स हैं, और बाकी शेयर उनके करीबी परिवार वालों के पास है.

राइट विंग विचारधारा से जुड़े यूज़र्स स्टार बॉय तरुण, ऋषि बागरी, हठयोगी, अर्पित गुप्ता, कैलाशजी वाघ समेत सुदर्शन न्यूज़ के पत्रकार सागर कुमार ने X पर वीडियो शेयर कर ऐसा ही दावा किया.

अक्सर साम्प्रदायिक और झूठी खबर फैलाने वाले X हैंडल @ocjain4 ने भी बिना वीडियो शेयर किये ऐसा ही दावा किया.

This slideshow requires JavaScript.

इसी संदर्भ में भारत के संसदीय कार्य मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामले के मंत्री व अरुणाचल प्रदेश से सांसद किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा कि एक पाकिस्तानी राजनेता ने क्यों कहा, “हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं”?.

इतना ही नहीं किरेन रिजिजू ने पप्पू शब्द का इस्तेमाल करते हुए एक दूसरा ट्वीट कर लिखा, “एक पाकिस्तानी पप्पू राजनेता ने क्यों कहा, “हमारे लोग भारत की संसद में बैठे हैं”?”

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील जयवीर शेरगिल ने किरेन रिजिजू के ट्वीट को क्वोट लिखा कि क्या उनका इशारा किसी भारतीय विपक्षी राजनीतिक दल की ओर था?

कई राइंट विंग यूजर्स कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए ये दावा कर रहे हैं कि पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा है भारत के संसद में हमारे (पाकिस्तान के) लोग भी बैठे हैं.

This slideshow requires JavaScript.

फ़ैक्ट-चेक

ऑल्ट न्यूज़ ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पाया कि पाकिस्तानी राजनेता बिलावल भुट्टो के कथित भाषण वीडियो में उनके लिपसिंक मेल नहीं हो रहे हैं. इसके अलावा, वायरल वीडियो में किसी न्यूज़ चैनल का नाम पूरी तरह से नहीं दिख रहा है.

हमने वीडियो के फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें पाकिस्तान संसद के सदनों का प्रसारण करने वाले  1 घंटा 33 मिनट लंबा लाइव प्रसारित वीडियो मिला. पाकिस्तान में यह संसद सत्र भारत द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान पर हमले के बाद बुलाया गया था.

वीडियो में बिलावल भुट्टो 39 मिनट 55 सेकेंड पर भाषण देना शुरू करते हैं और 7 मई की रात भारत द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” की आलोचना कर रहे हैं. वीडियो में वायरल हिस्सा 41 मिनट 14 सेकेंड पर आता है जब वो कहते हैं, “कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं? चोर रात के अंधेरे में हमले करते हैं. बुज़दिल रात के अंधेरे में हमले करते हैं. अगर उनमें हिम्मत होती, तो वो दिन में आके ऐलान-ए-जंग करते. वो हमारे सिपाहियों के आमने-सामने करते, हमारी अफवाज का आमने सामने करते. मगर इन बुज़दिलों ने रात के अंधेरे में निहत्थे बच्चों को निशाना बनाया है उस पर हम न सिर्फ मज़म्मत करते हैं, बल्कि पूरी दुनिया उसकी मज़म्मत करती है जनाबे स्पीकर”

हमने पूरा वीडियो गौर से देखा, लेकिन हमें वायरल वीडियो में कही गई बातें कहीं नहीं दिखी.

इसके अलावा, वायरल वीडियो में बिलावल भुट्टो के स्वर और शब्दों के उच्चारण में भी अंतर दिखता है. हमने AI डिडक्शन टूल के मदद से वीडियो की जांच की. इस टूल ने वीडियो के ऑडियो का 89.4% AI जनरेटेड होनी की संभावना बताई.

यानी, बिलावल भुट्टो के असली वीडियो को AI की मदद से वैसा ही एक दूसरा ऑडियो जेनरेट कर एडिट किया गया. और इस फ़र्ज़ी वीडियो के आधार पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से लेकर असम लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग केंद्रीय मंत्री जयंत मल्लाबरुआ तक विपक्षीय नेताओं पर पाकिस्तान से मिले होने का दावा करने लगे.

वायरल वीडियो में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का जो भाषण मौजूद है, वह ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में 28 जुलाई 2025 को हुई चर्चा का है. उन्होंने कहा था, “आज राष्ट्रपति ट्रंप खुद कहते हैं कि पांच-छह जेट गिरे हैं. एक-एक जेट करोड़ों-करोड़ों, अरबों-अरबों रुपये का है, मिलियंस एण्ड मिलियंस का है. इसलिए हम जानना चाहते हैं. आज हमें स्पष्ट रूप से राजनाथ सिंह जी बताएं. देश पर विश्वास करें. देश में सच्चाई सुनने का साहस है. आज आप बताएं कि कितने लड़ाकू जहाज़ गिरे थे? हमारे में वह साहस है, क्योंकि यह सूचना, यह सच्चाई सिर्फ देश के नागरिकों के लिए नहीं, यह सूचना और यह सच्चाई हमें देश के जवानों को भी देना है.”

डोनेट करें!
सत्ता को आईना दिखाने वाली पत्रकारिता का कॉरपोरेट और राजनीति, दोनों के नियंत्रण से मुक्त होना बुनियादी ज़रूरत है. और ये तभी संभव है जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर ऑल्ट न्यूज़ को डोनेट करें.

बैंक ट्रांसफ़र / चेक / DD के माध्यम से डोनेट करने सम्बंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Tagged: